IPL Auction 2023: वीरेंद्र सहवाग के भतीजे मयंग डागर की ऑक्शन में चांदी, SRH ने 1.80 करोड़ में खरीदा
IPL Player Auction 2023: नीलामी में वीरेंद्र सहवाग के भतीजे मयंक डागर पर भी पैसों की बारिश हुई. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा.
IPL Mini Auction 2023: आईपीएल 2023 के ऑक्शन में वीरेंद्र सहवाग के भतीजे मयंक डागर पर भी पैसों की बारिश हुई. मंयक अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल थे. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया. 26 वर्षीय मयंक बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं. वह आईपीएल टीम पंजाब किंग्स का भी हिस्सा रह चुके हैं. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के सीजन में वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं.
SRH के स्पिन अटैक में आएगी दम
मयंक डागर के सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल होने के बाद उसके स्पिन बॉलिंग अटैक में दम आएगी. राशिद खान के जाने के बाद सनराइजर्स को आज तक उनका विकल्प नहीं मिला है. बीते सीजन राशिद खान ने सनराइजर्स को छोड़ गुजरात टाइटंस का दामन थाम लिया था. आईपीएल 2022 में टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. टीम प्लेऑफ में भी क्वालिफाई नहीं कर पाई थी. पूरे सीजन उसे क्वालिटी स्पिनर की कमी खली. लेकिन इस बार सन राइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने मयंक डागर को टीम में शामिल कुछ हद तक स्पिन गेंदबाजी के स्लॉट को भरने की कोशिश की है.
आईपीएल में डेब्यू होना बाकी
मयंक डागर साल 2018 में पंजाब किेंग्स की टीम से जुड़े थे. तब पंजाब ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था. हालांकि उन्हें पूरे सीजन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इस दौरान बाकी सीजन में भी किसी टीम ने उन पर दांव नहीं लगाया. 5 साल बाद सनराइजर्स ने आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में उन्हें 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा. वैसे मयंक डागर का प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर भी बहुत लंबा नहीं है. अभी उन्होंने किसी भी कैटेगरी में 50 से ज्यादा मैच नहीं खेले हैं. लेकिन इस बार वह आईपीएल 2023 में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.