IPL Mini Auction 2023: आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 23 दिसंबर को होगी. इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन कोच्चि में होगा. शॉर्टलिस्ट किए गए 405 खिलाड़ियों में से 87 स्लॉट के लिए सभी फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों की खरीद-फरोख्त करेंगी. खिताब पर कब्जा करने लिए प्रत्येक फ्रेंचाइजी अपनी टीम को ज्यादा से ज्यादा मजबूत करना चाहेगी. आइए हम आपको बताते हैं कि एक फ्रेंचाइजी अपनी आईपीएल टीम में ज्यादा से ज्यादा और कम से कम कितने खिलाड़ी रख सकती है?


एक टीम में कम से कम और ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी


आईपीएल नियमों के मुताबिक एक टीम में अधिक से अधिक 25 और कम से कम 18 खिलाड़ी होना जरूरी है. किसी भी टीम को 25 से ज्यादा खिलाड़ी रखने की इजाजत नहीं है. नियमानुसार आईपीएल की एक टीम अधिकतम 25 भारतीय खिलाड़ी और कम से कम 17 इंडियन खिलाड़ी रख सकती है. इसी तरह प्रत्येक फ्रेंचाइजी अधिकतम 8 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को अपने दल में रख सकती है. हालांकि टीम में कम से कम अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को रखने का नियम लागू नहीं है. 


ये स्टार नहीं हैं ऑक्शन का हिस्सा


आईपीएल ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किए 405 खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डाली जाए तो कई धुआंधर क्रिकेटरों का नाम नहीं हैं. क्रिस गेल जो आईपीएल इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में शामिल हैं वह ऑक्शन का हिस्सा नहीं हैं. गेल ने पिछले सीजन भी आईपीएल की नीलामी में अपना नाम नहीं दिया था. उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान आरोन फिंच भी इस बार नीलामी का हिस्सा नहीं होंगे. फिंच बीते सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के दल में शामिल थे. 


वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस बार ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है. उनके पास आईपीएल में 10 साल खेलने का अनुभव है. स्मिथ आईपीएल में दिल्ली, कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्, पुणे वॉरियर्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेल चुके हैं. उनके नाम आईपीएल में 2485 रन दर्ज हैं. उनके अलावा एलेक्स हेल्स, सैम बिलिंग्स, मार्नस लाबुशेन, क्रिस वोक्स, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस भी आईपीएल 2023 की नीलामी में शामिल नहीं हैं.


यह भी पढ़ें: 


IPL Auction 2023: नीलामी में इन 5 तेज गेंदबाजों की खुल सकती है किस्मत, मिल सकती है 10 करोड़ से ज्यादा की रकम!


Kapil Dev on IPL: आईपीएल में खिलाड़यों पर प्रेशर को लेकर कपिल देव का विवादित बयान, बोले- ऐसे लोग अंडे बेचें और...