IPL Auction: पिछले सीज़न से कितनी अलग है इस बार की नीलामी, जानिए क्या होंगे नियम और इस साल कौन है नीलामीकर्ता
IPL Auction 2023: इस बार की नीलामी कोच्चि में होनी है और इसके लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. पिछले सीजन दो दिन में काफी बड़ी नीलामी हुई थी, लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग रहने वाला है.
IPL Auction 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की नीलामी होने में अब मुश्किल से तीन ही दिन बचे हुए हैं. इस बार की नीलामी कोच्चि में होनी है और इसके लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. पिछले सीजन दो दिन में काफी बड़ी नीलामी हुई थी, लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग रहने वाला है. आइए जानते हैं ये नीलामी पिछले सीजन की तुलना में कितनी अलग होगी और इसमें क्या नियम होंगे.
पिछले सीजन से कितनी अलग है इस सीजन की नीलामी?
पिछले सीजन जो नीलामी हुई थी वह मेगा ऑक्शन थी और उसमें दो नई टीमों ने हिस्सा लिया था, लेकिन इस बार मिनी ऑक्शन हो रहा है. पिछले सीजन 1214 खिलाड़ियों ने नीलामी में हिस्सा लिया था, लेकिन इस सीजन केवल 405 खिलाड़ियों के नाम ही नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं. उस नीलामी में कुल 204 खिलाड़ी बिके थे, लेकिन इस बार सभी टीमों को मिलाकर केवल 87 खिलाड़ियों के लिए ही जगह ही बची हुई है. पिछले सीजन की नीलामी दो दिन में हुई थी, लेकिन इस बार की नीलामी एक ही दिन में खत्म हो जाएगी.
क्या होंगे इस बार नीलामी के लिए नियम?
हर फ्रेंचाइजी को पूरे बजट का 75 फीसदी खर्च करने की इजाजत है. पिछले वर्षों के विपरीत आईपीएल 2023 की नीलामी में राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड का विकल्प नहीं होगा. हर फ्रेंचाइजी अपने टीम में कम से कम 18 खिलाड़ी और अधिकतम 25 खिलाड़ी को शामिल कर सकती है.
कौन कराएगा इस बार नीलामी?
पिछले सीजन की तरह इस बार भी इंग्लैंड के मशहूर ह्यूज एडमीड्स ही नीलामी कराएंगे. पिछले सीजन पहले दिन वह नीलामी कराते समय अचानक बेहोश होकर गिर पड़े थे जिसके बाद चारू शर्मा को तत्काल नीलामी के लिए बुलाया गया था. बेहद कम समय मिलने के बावजूद चारू ने शानदार तरीके से नीलामी कराई थी और एडमीड्स भी प्राथमिक उपचार के बाद स्वस्थ हो गए थे.
यह भी पढ़ें: