IPL Auction 2023 Narayan Jagadeesan: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए जल्द ही ऑक्शन का आयोजन होगा. कोच्चि में होने वाले ऑक्शन में कई देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस बार अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों पर भी बड़ी बोली लगाई जा सकती हैं. फ्रेंचाइजी विकेटकीपर बैट्समैन की तलाश में भी होंगी. इस बार निकोलस पूरन, नारायण जगदीशन और फिल साल्ट पर बड़ी रकम खर्च की जा सकती है. इन खिलाड़ियों का अभी तक का प्रदर्शन शानदार रहा है.


वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी निकोलस पूरन कई मौकों पर अपनी प्रतिभा को साबित कर चुके हैं. उन्होंने 47 आईपीएल मैचों में 912 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका 151.24 स्ट्राइक रेट रहा है. वे 20 बार खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं. पूरन पर आईपीएल ऑक्शन 2023 के दौरान बड़ी बोली लग सकती है.


भारतीय विकेटकीपर बैट्समैन नारायण जगदीशन का आईपीएल करियर अभी तक ज्यादा लंबा नहीं रहा है. उन्होंने सिर्फ 7 मैच खेले हैं. लेकिन वे घरेलू मैचों में दमदार परफॉर्म कर चुके हैं. जगदीशन ने 51 टी20 मैचों में 1064 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका 118.61 स्ट्राइक रेट रहा है. वे इस दौरान 22 बार खिलाड़ियों को आउट कर चुके हैं. इसमें 5 स्टम्प्स आउट और 17 कैच शामिल हैं. इस बार जगदीशन पर बड़ी बोली लग सकती है.


इंग्लैंड के प्रतिभाशाली विकेटकीपर बैट्समैन फिल साल्ट पर भी फ्रेंचाइजी की निगाहें होंगी. वे 13 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 245 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 161.88 रहा रहा है. वे 9 बार खिलाड़ियों को आउट कर चुके हैं. साल्ट को भी अच्छी रकम मिलने की उम्मीद है. यह पहली बार है जब साल्ट किसी आईपीएल टीम के लिए खेल सकते हैं. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के लिए 13 टी20 और 11 वनडे मैच ही खेले हैं. वे घरेलू मैचों में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं.


यह भी पढ़ें : IPL Auction 2023: सीएसके की बैटिंग है कमजोर, मध्यक्रम की मजबूती के लिए फ्रेंचाइजी लगा सकती है विलियमसन पर दांव