IPL auction 2023 Purse: आईपीएल ऑक्शन 2023 का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में किया जाएगा. इस मिनी ऑक्शन के लिए तकरीबन सभी टीमें तैयार हैं. वहीं, आईपीएल ऑक्शन के लिए पर्स की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा पर्स है. सनराइजर्स हैदराबाद के पास 42.25 करोड़ रूपए की पर्स है, जबकि इस टीम को 13 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ना है. जिसमें 4 विदेशी खिलाड़ी होंगे. सनराइजर्स हैदराबाद के बाद सबसे ज्यादा पर्स पंजाब किंग्स के पास है.
सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा पर्स
पंजाब किंग्स आईपीएल ऑक्शन 2023 में 32.2 करोड़ रूपए खर्च कर सकती है. पंजाब किंग्स ने ऑक्शन से अपने 16 खिलाड़ियों को रिटेन किया. इस तरह पंजाब किंग्स ऑक्शन में अधिकतम 9 खिलाड़ियों को खरीद सकती है. वहीं, लखनऊ सुपर जॉइंट्स 23.25 करोड़ रूपए के साथ ऑक्शन में उतरेगी. लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने अपने 15 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इस तरह केएल राहुल की टीम 4 विदेशी खिलाड़ी समेत अधिकतम 10 खिलाड़ियों को खरीद सकती है.
किस टीम के पास है कितना बजट?
इसके अलावा बाकी टीमों की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स क्रमशः 20.45, 20.55, 19.45, 19.25, 7.5, 8.75, 13.2 करोड़ रूपए पर्स के साथ ऑक्शन में होगी. चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स क्रमशः 7, 9 और 7 खिलाड़ियों को खरीद सकती है. इसके अलावा गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स क्रमशः 7, 11, 7 और 9 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती है.
ये भी पढ़ें-