IPL Auction Live Streaming & Venue: आईपीएल ऑक्शन 2024 का आयोजन 19 दिसंबर को होना है. पहली बार आईपीएल ऑक्शन का आयोजन विदेशीं सरजमीं पर हो रहा है. आईपीएल ऑक्शन की मेजबानी दुबई करेगा. इस ऑक्शन में कुल 333 खिलाड़ी होंगे. आईपीएल ऑक्शन में कई बड़े नामों पर निगाहों रहेगी, लेकिन रचिन रवींद्र और अज़मतुल्लाह उमरज़ई उभरते हुए सितारों पर पैसों की बारिश हो सकती है. इन खिलाड़ियों ने पिछले दिनों वर्ल्ड कप में शानदार खेल का नजारा पेश किया था.
आईपीएल ऑक्शन लाइव कैसे देखें?
भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आईपीएल ऑक्शन लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकते हैं. हालांकि, आईपीएल ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर नहीं देख पाएंगे. दरअसल, फैंस जियो सिनेमा एप पर ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे. इसके अलावा जियो सिनेमा की वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग देखा जा सकता है. भारतीय समयनुसार ऑक्शन दोपहर 1 बजे शुरू होगा.
पहली बार भारत से बाहर विदेशी सरजमीं पर आईपीएल ऑक्शन का आयोजन हो रहा है. मंगलवार को दुबई के कोका कोला एरीना में ऑक्शन का आयोजन होना है.
खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद टीमों के पास कितने पैसे-
RCB - 40.75 करोड़
SRH - 34 करोड़
KKR - 32.7 करोड़
CSK - 31.4 करोड़
PBKS - 29.1 करोड़
DC - 28.95 करोड़
MI - 15.25 करोड़
RR - 14.5 करोड़
LSG - 13.9 करोड़
GT - 13.85 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास 40.75 करोड़ का पर्स है. दरअसल, इस टीम ने 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया. इसमें जोश हेज़लवुड, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, वेन पार्नेल, सोनू यादव, अविनाश सिंह, सिद्धार्थ कौल और केदार जाधव शामिल हैं. वहीं, इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के पास 34 करोड़ का पर्स है. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स 32.7 करोड़ पर्स के साथ ऑक्शन में उतरेगी. चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का पर्स है. चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के पास क्रमशः 31.4 करोड़, 29.1 करोड़, 28.95 करोड़ और 15.25 करोड़ पर्स बाकी है. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के 14.5 करोड़ रुपए का पर्स है.
ये भी पढ़ें-