IPL Auction: आईपीएल 2024 के ऑक्शन की शुरुआत हो चुकी है, और बहुत सारे खिलाड़ियों के नाम पर बोली भी लग चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान पैट कमिंस अभी तक में आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं. पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये देकर खरीदा है, लेकिन इससे भी ज्यादा हैरानी तब हुई जब श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदू हसारंगा, और न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींंद्र पर बेहद कम रकम की बोली लगाई गई, जबकि उनके नाम पर बड़ी बोली की उम्मीद जताई जा रही थी.


सस्ते में बिके दो बड़े ऑलराउंडर्स


आईपीएल 2024 ऑक्शन के दूसरे सेट में श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदू हसारंगा को सनराइज़र्स हैदराबाद ने सिर्फ 1.50 करोड़ रुपये की बेस प्राइज में खरीदा, क्योंकि किसी भी दूसरी टीम ने इस खिलाड़ी के नाम पर बोली नहीं लगाई. उनके अलावा रचिन रवींद्र को चेन्नई सुपर किंग्स ने सिर्फ 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस खिलाड़ी के नाम पर भी बड़ी बोली लगने की उम्मीद की जा रही थी. रचिन रवींद्र के नाम पर चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स ने भी बोली लगाई, लेकिन अंत में चेन्नई ने इस खिलाड़ी को खरीद लिया.


रचिन रवींद्र को चेन्नई ने खरीदा


आपको बता दें कि न्यूज़ीलैंड के इस युवा खिलाड़ी ने हाल ही में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप में अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा और पूरे वर्ल्ड कप रिकॉर्ड में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे. इस खिलाड़ी ने भारतीय पिचों पर हुए वर्ल्ड कप के दौरान लगभग सभी मैचों में टॉप-ऑर्डर में बल्लेबाजी की थी. इसके अलावा रचिन लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं, जो चेन्नई की पिच पर चेन्नई सुपर किंग्स को काफी मदद कर सकती है.


वानिंदू हसारंगा को हैदराबाद ने खरीदा


इसके अलावा श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदू हसरंगा की बात करें तो इस खिलाड़ी को आरसीबी ने रिलीज़ किया था. यह एक मुख्य स्पिनर होने के साथ-साथ निचले क्रम में बड़े शॉट्स लगाने के लिए भी जाने जाते हैं. इस कारण इस खिलाड़ी पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. हसारंगा के नाम पर सिर्फ एक टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने बोली लगाई, और मात्र 1.50 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया.


यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स ने इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को 4 करोड़ में खरीदा, पिछले साल मिले थे 13 करोड़ से ज्यादा रुपये