IPL 2024 Purse Remaining: चेन्नई-दिल्ली से मुंबई-कोलकाता तक, जानें ऑक्शन में कितना पैसा लेकर उतरेंगी सभी 10 टीमें
IPL 2024: आईपीएल ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में होना है, लेकिन इसके लिए किस टीम के पास कितना पर्स बाकी है. यानि, कौन सी टीमें ऑक्शन में कितने पैसे खर्च कर सकेंगी.
IPL Auction 2024: आज आईपीएल टीमों को अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी थी. बहरहाल, आईपीएल की सभी 10 टीमों ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी. आईपीएल टीमों ने कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया. अब ये खिलाड़ी आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा होंगे. आईपीएल ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में होना है, लेकिन इसके लिए किस टीम के पास कितना पर्स बाकी है. यानि, कौन सी टीमें ऑक्शन में कितने पैसे खर्च कर सकेंगी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास है सबसे ज्यादा पर्स...
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया. इसमें जोश हेज़लवुड, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, वेन पार्नेल, सोनू यादव, अविनाश सिंह, सिद्धार्थ कौल और केदार जाधव शामिल हैं. बहरहाल, इन खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद आरसीबी के बाद 40.75 करोड़ का पर्स है. यह बाकी टीमों के पर्स के कहीं ज्यादा है. वहीं, इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के पास 34 करोड़ का पर्स है. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स 32.7 करोड़ पर्स के साथ ऑक्शन में उतरेगी.
बाकी टीमों के पास कितना पर्स है...
इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का पर्स है. चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के पास क्रमशः 31.4 करोड़, 29.1 करोड़, 28.95 करोड़ और 15.25 करोड़ पर्स बाकी है. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के 14.5 करोड़ रुपए का पर्स है. वहीं, लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस के पास क्रमशः 13.9 करोड़ और 13.85 करोड़ का पर्स है. गौरतलब है कि आईपीएल ऑक्शन 2024 का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में होगा. इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर टीमें बोली लगाएंगी.
खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद टीमों के पास कितने पैसे-
RCB - 40.75 करोड़
SRH - 34 करोड़
KKR - 32.7 करोड़
CSK - 31.4 करोड़
PBKS - 29.1 करोड़
DC - 28.95 करोड़
MI - 15.25 करोड़
RR - 14.5 करोड़
LSG - 13.9 करोड़
GT - 13.85 करोड़
ये भी पढ़ें-