IPL Auction 2025 Live: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने पंत, देखें अब तक किसे-कितना मिला दाम

IPL Mega Auction 2025 Live: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का आज पहला दिन है. इस बार की नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में हो रही है. यहां आपको नीलामी से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 24 Nov 2024 05:25 PM
IPL Auction 2025 Live: राहुल को दिल्ली ने 14 करोड़ में खरीदा

केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा. राहुल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. वे इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे.

IPL Auction 2025 Live: लिविंगस्टन को आरसीबी ने खरीदा

लियम लिविंगस्टन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8.75 करोड़ रुपए में खरीदा. वे इससे पहले पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. 

IPL Auction 2025 Live: सिराज को गुजरात ने खरीदा

मोहम्मद सिराज को गुजरात टाइटंस ने खरीदा. उन्हें 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा गया. सिराज इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे. लेकिन आरसीबी ने सिराज के लिए आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया.

IPL Auction 2025 Live: चहल पर पंजाब किंग्स ने लगाया बड़ा दांव, 18 करोड़ में खरीदा

युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने खरीदा. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. चहल को पंजाब ने 18 करोड़ रुपए में खरीदा. 

IPL Auction 2025 Live: मिलर को लखनऊ ने खरीदा

डेविड मिलर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा. उनका बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए था. जबकि लखनऊ ने उन्हें 7.50 करोड़ रुपए में खरीदा.

IPL Auction 2025 Live: शमी पर हैदराबाद ने लगाया दांव

मोहम्मद शमी पर सनराइजर्स हैदराबाद ने बड़ा दांव लगाया है. शमी को हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा है. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. शमी इससे पहले गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे.

IPL Auction 2025 Live: ऋषभ पंत बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी

ऋषभ पंत ने आईपीएल ऑक्शन के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा है. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. पंत इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे.

IPL Auction 2025 Live: स्टार्क पर दिल्ली ने लगाया दांव, 11.75 करोड़ में खरीदा

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. लेकिन वे 11.75 करोड़ रुपए में बिके. 

IPL Auction 2025 Live: बटलर पर गुजरात ने लगाया, 15.50 करोड़ में खरीदा

इंग्लैंड के विकेटकीपर बैटर जोस बटलर को गुजरात टाइटंस ने खरीदा. बटलर का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. उन्हें गुजरात ने 15.50 करोड़ रुपए में खरीदा.

IPL Auction 2025 Live: श्रेयस अय्यर पर पंजाब ने लुटाया पैसा, इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी

श्रेयस अय्यर पर पंजाब किंग्स ने बड़ा दांव लगाया है. उन्हें 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा. अय्यर का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने भी खरीदने की कोशिश भी. लेकिन अंत में पंजाब ने बाजी मार ली.

IPL Auction 2025 Live: रबाडा पर गुजरात ने लगाया दांव, 10.75 करोड़ में खरीदा

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा को गुजरात टाइटंस ने खरीदा. रबाडा का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. उन्हें गुजरात ने 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा.

IPL Auction 2025 Live: अर्शदीप पर पंजाब ने लगाया दांव, 18 करोड़ में खरीदा

अर्शदीप सिंह पर पंजाब किंग्स ने बड़ा दांव लगाया है. अर्शदीप को पंजाब किंग्स 18 करोड़ रुपए में खरीदा. पंजाब ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया है.

IPL Auction 2025 Live: अर्शदीप सिंह पर लग रही है पहली बोली

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पहली बोली अर्शदीप सिंह पर लग रही है. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह मार्की प्लेयर्स के सेट का हिस्सा हैं. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए हैं. अर्शदीप को पंजाब किंग्स ने रिलीज किया था.

IPL Auction 2025 Live: मेगा ऑक्शन का आगाज, कुछ ही देर बाद खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आगाज हो चुका है. अरुण कुमार धूमल संबोधित कर रहे हैं. ऑक्शन का आयोजन सउदी अरब के जेद्दा में हो रहा है. इस बार ऑक्शनीर मल्लिका सागर हैं.

IPL Auction 2025 Live: कुछ ही देर बाद शुरू होगा मेगा ऑक्शन

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन अब से कुछ ही देर बाद शुरू होगा. सभी फ्रेंचाइजी इसके लिए तैयार हैं. 

IPL Auction 2025 Live: पंत और राहुल पर होगी टीमों की नजर

मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत और केएल राहुल पर टीमों की खास नजर होगी. पंत को दिल्ली ने और लखनऊ ने राहुल को रिलीज कर दिया था. अब इन दोनों पर बड़ी बोली लग सकती है.

IPL Auction 2025 Live: मुंबई इंडियंस ने 5 खिलाड़ियों को किया है रिटेन

मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन से ठीक पहले पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है. उसने तिलक वर्मा, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह को रिटेन किया है. टीम के पास पांच खिलाड़ी मौजूद हैं. अब वह बाकी की तलाश में होगी.

IPL 2025 Mega Auction Live Updates: कहां लाइव देखें मेगा ऑक्शन?

आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देखी जा सकती है. वहीं मोबाइल पर देखने वाले दर्शक नीलामी को जियो सिनेपा एप और वेबसाइट पर देख सकेंगे. इसके अलावा एबीपी लाइव की वेबसाइपट पर भी आपको नीलामी के सभी अपडेट्स मिलेंगे. 

IPL 2025 Mega Auction Live Updates: इतने बजे शुरू होगी मेगा ऑक्शन

आईपीएल 2025 की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार दोपहर साढ़े तीन बजे से होगी. यह ऑक्शन दो दिन चलेगी. आईपीएल में मेगा ऑक्शन हर तीन साल में होती है. इस बार फिर ऑक्शन भारत से बाहर हो रही है. मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में हो रही है. मेगा ऑक्शन दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगी, वहीं रात साढ़े 10 बजे तक चलेगी. 

IPL 2025 Mega Auction Live Updates: 13 देशों के 577 खिलाड़ी ऑक्शन में

आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में 13 देशों के कुल 577 खिलाड़ी मौजूद हैं. हालांकि, इनमें से ज्यादा से ज्यादा 204 खिलाड़ी ही बिक सकेंगे. ऑक्शन में 367 भारतीय और 210 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. माना जा रहा है कि ऋषभ पंत सबसे महंगे भारतीय और जोस बटलर सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं. 

IPL 2025 Mega Auction Live Updates: नीलामी में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

आईपीएल 2025 की नीलामी में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे मंहगे खिलाड़ी हो सकते हैं. इस बार की नीलामी में मिचेल स्टार्क, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जोस बटलर पर सभी की नजरें टिकी हैं. इन सभी को 20 करोड़ से ज्यादा की रकम मिल सकती है. 

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. आज आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का पहला दिन है. यह नीलामी दो दिन चलेगी. इस बार की नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में हो रही है. यहां आपको मेगा नीलामी से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.  

बैकग्राउंड

IPL 2025 Mega Auction Live Updates: आज आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन का पहला दिन है. आईपीएल के 18वें सीजन की मेगा नीलामी 24 (रविवार) और 25 नवंबर (सोमवार) सऊदी अरब के जेद्दा में है. इस बार की नीलामी में कुल 577 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. नीलामी की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार दोपहर साढ़े तीन बजे से होगी. 


इस बार की नीलामी बेहद खास है, क्योंकि इसमें विश्व क्रिकेट के कई बड़े स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं. आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, जोस बटलर, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, मिचेल स्टार्क, केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसा मेगा स्टार हैं.


आईपीएल 2025 की नीलामी में कुल 577 खिलाड़ी हैं, जिनमें 367 भारतीय और 210 विदेशी हैं. हालांकि, सभी 10 टीमों के पास मैक्सिमम 204 प्लेयर्स का ब्रैकेट खाली है. इसका मतलब है कि नीलामी में ज्यादा से ज्यादा 204 खिलाड़ी ही बिकेंगे, जिसमें ज्यादा से ज्यादा 70 विदेशी प्लेयर्स होंगे. 


हमेशा की तरह 2 करोड़ रुपये सबसे ज्यादा बेस प्राइस है. इस बेस प्राइस के कुल 81 खिलाड़ी हैं. इसके अलावा सबसे कम बेस प्राइस 30 लाख रुपये है. पहले ये 20 लाख रुपये था. दो करोड़ बेस प्राइस वाले अधिकतर खिलाड़ी भारतीय हैं. 


आईपीएल 2025 की नीलामी दो मार्की सेटों के साथ शुरू होगी. उसके बाद कैप्ड खिलाड़ियों का पहला सेट सामने आएगा, जिन्हें बल्लेबाज, तेज गेंदबाज, विकेटकीपर, स्पिनर और ऑलराउंडर में बांटा गया है. फिर अनकैप्ड खिलाड़ियों का नंबर आएगा. इसके बाद एक्सीलेरेशन राउंड शुरू होगा. 


बता दें कि सभी 577 खिलाड़ियों को बारी बारी नहीं बोला जाएगा. 117 खिलाड़ियों का ही एक-एक करके नाम लिया जाएगा. फिर 118वें प्लेयर से एक्सीलेरेशन राउंड शुरू होगा. पहले 574 खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट हुए थे. फिर जोफ्रा आर्चर समेत 3 नाम बढ़े हैं. 42 साल के जेम्स एंडरसन नीलामी में सबसे उम्रदराज प्लेयर होंगे, वहीं बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. 


ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन एक ऐसे बड़े खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल 2025 की नीलामी का हिस्सा नहीं हैं. वह चोटिल होने की वजह से शॉर्टलिस्ट नहीं किए हैं. ग्रीन को मैच फिट होने में करीब 6 महीने लगेंगे. नीलामी के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि, इनमें 577 खिलाड़ी ही शॉर्टलिस्ट हुए हैं.  


जानें सभी 10 टीमों के पास है कितना पैसा?


पंजाब किंग्स- 110.5 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 9.5 करोड़ खर्चे)


सनराइजर्स हैदराबाद- 45 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 75 करोड़ खर्चे)


मुंबई इंडियंस- 45 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 75 करोड़ खर्चे)


लखनऊ सुपर जायंट्स- 69 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 51 करोड़ खर्चे)


राजस्थान रॉयल्स- 41 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी- (रिटेंशन में 79 करोड़ रुपये खर्चे)


चेन्नई सुपर किंग्स- 65 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 55 करोड़ खर्चे)


कोलकाता नाइट राइडर्स- 51 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 69 करोड़ रुपये खर्चे)


गुजरात टाइटंस- 69 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 51 करोड़ खर्चे)


दिल्ली कैपिटल्स- 73 करोड़ रुपये की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 47 करोड़ खर्चे)


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु-  83 करोड़ रुपये की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 37 करोड़ खर्चे).

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.