(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL Auction 2025 Live Streaming: नीलामी की टाइमिंग में बदलाव, जानें अब कितने बजे शुरू होगी मेगा ऑक्शन, यहां देखें लाइव
IPL 2025 Mega Auction Timing: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के शुरू होने के समय में बदलाव हुआ है. पहले भारतीय समय के अनुसार, मेगा ऑक्शन दोपहर तीन बजे से शुरू होनी थी.
IPL 2025 Mega Auction Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 का बिगुल बज चुका है. आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के शुरू होने में अब लगभग 24 घंटे का समय बचा है. इससे पहले मेगा ऑक्शन के शुरू होने के समय में बदलाव हुआ है. यहां जानें अब मेगा ऑक्शन कितने बजे शुरू होगी.
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होनी है. भारतीय समय के अनुसार, अब मेगा ऑक्शन दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगी. पहले नीलामी के शुरू होने का समय दोपहर तीन बजे था. यानी अब ऑक्शन 30 मिनट के बाद शुरू होगी. मेगा ऑक्शन दो दिन चलेगी. दोनों ही दिन नीलामी दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगी और रात साढ़े 10 बजे तक चलेगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट मैच की वजह से नीलामी के समय में बदलाव हुआ है. पहले माना जा रहा था कि टेस्ट मैच भारतीय समय के अनुसार 2:50 पर खत्म हो जाएगा, लेकिन पहले दिन (22 नवंबर) को ऐसा नहीं हुआ. ऐसे में अब नीलामी को 30 मिनट देरी से शुरू किया जाएगा.
जोफ्रा आर्चर भी नीलामी में हो गए हैं शामिल
पहले जानकारी आई थी कि आईपीएल 2025 की नीलामी में कुल 574 खिलाड़ियों की बोली लगेगी. हालांकि, अब इसमें एक नया नाम जुड़ गया है. इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी आईपीएल 2025 की नीलामी में शामिल हो गए हैं. इस मेगा ऑक्शन में 81 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है, जबकि 27 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है. वहीं, इस फेहरिस्त में 18 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये है.
जानें कहां नीलामी देख सकेंगे लाइव
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी सऊदी अरब के समय के अनुसार दोपहर 1 बजे शुरू होगी. यानी भारत में आप मेगा ऑक्शन को दोपहर 3:30 बजे से देख सकेंगे. 24 और 25 नवंबर, यानी नीलामी के दोनों दिनों का समय सेम है. आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे. वहीं मोबाइल पर नीलामी की स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर आएगी. टीवी पर देखने वाले दर्शक स्टार स्पोर्ट्स पर देखें और मोबाइल पर देखने वाले दर्शक जियो सिनेमा एप पर नीलामी देखें. इसके अलावा आपको एबीपी न्यूज की वेबसाइट एबीपी लाइव पर भी मेगा ऑक्शन के सभी अपडेट्स मिल जाएंगे.