इन 3 खिलाड़ियों को हर हाल में अपने साथ जोड़ना चाहेगी Mumbai Indians, जानिए क्यों
IPL Auction Mumbai Indians: लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस को भी कई खिलाड़ी खरीदने हैं, लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी होंगे जिन्हें हर टीम अपने साथ जरूर जोड़ना चाहेगी.
IPL Auction Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होनी है और इसके लिए फ्रेंचाइजियां बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस को भी कई खिलाड़ी खरीदने हैं, लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी होंगे जिन्हें हर टीम अपने साथ जरूर जोड़ना चाहेगी. मुंबई को यह तय करना होगा कि उन्हें कौन से खिलाड़ी चाहिए और टीम में उनका रोल क्या होने वाला है. आइए जानते हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जिन्हें मुंबई जरूर खरीदना चाहेगी.
मनीष पाण्डे संभाल सकते हैं मध्यक्रम
भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो मुंबई के पास फिलहाल चार अच्छे बल्लेबाज हैं. हालांकि, उन्हें कुछ और अच्छे बल्लेबाजों की जरूरत होगी और ऐसे में टीम मनीष पाण्डे या मयंक अग्रवाल जैसे किसी अनुभवी खिलाड़ी पर दांव लगा सकती है. खास तौर से मनीष मुंबई के लिए बेहतर साबित हो सकते हैं क्योंकि वह मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं और जरूरत पड़ने पर फिनिशिंग भी करना जानते हैं. भले ही कुछ समय से मनीष की फॉर्म अच्छा नहीं रही है, लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि वह अपने दिन पर अकेले मैच पलटने का दम रखते हैं.
उनादकट को फिर ला सकती है मुंबई
जसप्रीत बुमराह के अलावा मुंबई के पास कोई अन्य ढंग का भारतीय तेज गेंदबाज नहीं दिखाई दे रहा है. मुंबई की टीम जिस तरह से अनुभवी खिलाड़ियों को तरजीह देती है उसे देखते हुए जयदेव उनादकट पर उनकी निगाहें जरूर होंगी. उनादकट के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है और वह मुंबई की टीम के लिए एक अच्छे तेज गेंदबाज साबित हो सकते हैं.
स्टोक्स पर भी दांव खेल सकती है मुंबई
मुंबई के पास विदेशी बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों हैं, लेकिन टीम में विदेशी ऑलराउंडर की कमी है. इस नीलामी में बेन स्टोक्स सबसे अधिक डिमांड में रहने वाले हैं क्योंकि उनके जैसा सुपरस्टार खिलाड़ी दूसरी नहीं होगा. स्टोक्स पूरा सीजन भी खेलने वाले हैं तो उन्हें खरीदना किसी भी टीम के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है. स्टोक्स को अपने साथ जोड़कर मुंबई कई चीजें सुधार सकती है. उदाहरण के तौर पर स्टोक्स किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और साथ ही चार ओवर फेंकते हुए भी टीम को फायदा पहुंचा सकते हैं.