नई दिल्ली/बेंगलुरू: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए सोमवार को बेंगलुरु में होने वाली नीलामी में 351 खिलाड़ियों की बोली लगेगी. इसमें 122 क्रिकेटर्स को अंतराष्ट्रीय स्तर का अच्छा अनुभव है. जबकि पहली बार आईपीएल में एसोसिएट टीमों के भी 6 खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा होंगे. लेकिन आज जिन खिलाड़ियों को सबसे मोटी रकम में खरीदे जानें की उम्मीद है और जिनका बेस प्राइज़ 2 करोड़ रूपये के साथ सबसे अधिक है. आइये एक नज़र उन सभी क्रिकेटर्स पर दौड़ाते हैं.



 



2 करोड़ बेस प्राइज़ वाले खिलाड़ी:



इशांत शर्मा: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज़ इशांत शर्मा सबसे मोटी रकम 2 करोड़ के बेस प्राइज़ के साथ आईपीएल 10 की बोली में उतरेंगे. इशांत शर्मा 2 करोड़ बेस प्राइज़ में मौजूद 7 खिलाड़ियों में इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं. इशांत को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव है और उन्होंने 330 से ज्यादा विकेट लिए हैं. वहीं आईपीएल में इशांत के नाम 59 विकेट शामिल हैं. इशांत आईपीएल में डेकेन चार्जर्स, राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद टीम का हिस्सा रहे हैं. 



 



बेन स्टोक्स: इंग्लैंड के विस्फोटक ऑल-राउंडर बेन स्टोक्स पर इस बार मोटी बोली लगाई जा सकती है. बेन स्टोक्स का हालिया प्रदर्शन बेहद शानदार है और उन्होंने भारत दौरे पर हाल ही में बहुत लाजवाब प्रदर्शन भी किया है. बेन स्टोक्स पहली बार आईपीएल बोली में शामिल हो रहे हैं. टी20 क्रिकेट में उनके नाम 1200 से ज्यादा रन शुमार हैं. वहीं उन्होंने टी20 में 32 विकेट भी चटकाए हैं. 





इओन मोर्गन: इंग्लिश टीम के शॉर्टर फॉर्मेट के कप्तान इओन मोर्गन भी इस बार 2 करोड़ बेस प्राइज़ लिस्ट में हैं. इंग्लिश टीम के कप्तान मौजूदा बल्लेबाज़ों में टी20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं. उन्होंने साल 2010 में आईपीएल में अपना डेब्यू किया था और हाल में भारत में भी उनका प्रदर्शन लाजवाब था. इस बार सभी टीमों की नज़र इस सफल खिलाड़ी पर रहेंगी. मोर्गन ने टी20 क्रिकेट में 200 से ज्यादा मुकाबले खेले हैं और चार हज़ार से ज्यादा रन बनाए हैं. 



 



मिचेल जॉनसन: ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल जॉनसन को हर टीम अपने साथ जोड़ना चाहेगी. अनुभव के धनी ज़ॉनसन को डेथ ओवर्स का स्पेशलिस्ट माना जाता है. इससे पहले जॉनसन आईपीएल में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा रहे हैं. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके जॉनसन ने टी20 क्रिकेट में 100 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं. जिसमें से अकेले आईपीएल में ही उनके नाम 50 से ज्यादा विकेट हैं. 



 



एंजलो मैथ्यूज़: आईपीएल में दिल्ली, केकेआर और पुणे जैसी बड़ी टीमों के लिए खेले श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ पर भी सबकी नज़र रहेगी. इस ऑल-राउंडर बल्लेबाज़ को अपने साथ जोड़ने के लिए टीमें कोशिश कर सकती हैं. मैथ्यूज़ ने टी20 क्रिकेट में 2300 से ज्यादा रन और 78 विकेट चटकाए हैं. 



 



क्रिस वोक्स: इंग्लैंड के स्टाइलिश ऑल-राउंडर क्रिस वोक्स पर भी सभी टीमों अपना दांव खेल सकती है. पहली बार आईपीएल में खेलने आ रहे वोक्स ने हालिया भारत दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर अपनी अलग पहचान बनाई है. वोक्स ने टी20 क्रिकेट में 600 से ज्यादा रन और 86 विकेट अपने नाम किए हैं. वोक्स किसी भी टीम के लिए बतौर ऑल-राउंडर एक फायदा का सौदा साबित हो सकते हैं. 



 



पेट कमिंस: पहली बार अपनी प्रतिभा दिखाने आ रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ पेट कमिंस पर भी टीमें अपना दांव लगा सकती हैं. कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टीम के उभरते हुए तेज़ गेंदबाज़ हैं और उन्हें टी20 का अनुभव भी है. कमिंस ने कुल 56 टी20 मुकाबलों में 66 विकेट अपने नाम किए है. बिग बैश लीग में कमिंस पर्थ स्कौचर्स और सिडनी सिक्सर्स जैसी बड़ी टीमों का हिस्सा रहे हैं.