IPL 2023 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस सीजन के लिए 23 दिसंबर 2022 को कोच्ची में ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. इस बार का ऑक्शन बहुत खास होने वाला है. दरअसल, पिछले साल तक आईपीएल खेलने वाले दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो और किरोन पोलार्ड इस बार ऑक्शन में अपने फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगाते हुए नजर आएंगे.
ब्रावो और पोलार्ड ऑक्शन टेबल पर आएंगे नजर
आईपीएल ऑक्शन में इस बार वेस्टइंडीज के दो दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो और किरोन पोलार्ड ऑक्शन टेबल पर अपनी फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगाते हुए नजर आएंगे. इन दो खिलाड़ियों को ऑक्शन टेबल पर होने से फ्रेंचाइजियों को भी काफी लाभ होगा. दरअसल, दोनों काफी महान खिलाड़ी हैं और पिछले साल तक आईपीएल में अपनी-अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया है. वहीं यह दोनों खिलाड़ी वर्तमान में भी दुनिया के अलग-अलग देशों में लीग्स क्रिकेट खेलते रहते हैं. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों का फायदा टीम को बहुत होगा.
ब्रावो बने हैं सीएसके के बॉलिंग कोच
चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 से ठीक पहले टूर्नामेंट से संन्यास ले लिया था. उनके संन्यास के बाद सीएसके ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. चेन्नई ने ब्रावो को टीम का बॉलिंग कोच बनाया है. ऐसे में बतौर कोच वह चेन्नई को ऑक्शन टेबल पर खिलाड़ियों को खरीदने में काफी मदद कर सकते हैं.
पोलार्ड को मिली है बैटिंग कोच की जिम्मेदारी
ब्रावो से पहले कैरेबियन दिग्गज कीरोन पोलार्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास की घोषणा कर दी थी. पोलार्ड ने भले ही संन्यास ले लिया है, लेकिन अब भी वह मुंबई इंडियंस के साथ बने रहेंगे. दरअसल पोलार्ड अगले सीजन में पोलार्ड मुंबई की टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में नजर आएंगे. ऐसे में वह आगामी ऑक्शन में अपनी फ्रेंचाइजी को खिलाड़ी चुनने में काफी मदद कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: