IPL 2023 Auction: आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे दाम में बिकने वाले पांच खिलाड़ी, लिस्ट में दो भारतीय शामिल
IPL Auction: जब नीलामी होती है तो कई बार एक ही खिलाड़ी के लिए कई टीमें बिड करने लगती हैं और ऐसे में उस खिलाड़ी की कीमत काफी बढ़ जाती है.
![IPL 2023 Auction: आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे दाम में बिकने वाले पांच खिलाड़ी, लिस्ट में दो भारतीय शामिल IPL Auction five most expensive players in history of this league Ishan Kishan IPL 2023 Auction: आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे दाम में बिकने वाले पांच खिलाड़ी, लिस्ट में दो भारतीय शामिल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/01/28210853/ben-stokes.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत से लेकर अब तक लगातार इस लीग की ख्याति बढ़ती ही गई है. लीग में टीमें अच्छे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने के लिए कोई भी कीमत देने को तैयार रहती हैं. जब नीलामी होती है तो कई बार एक ही खिलाड़ी के लिए कई टीमें बिड करने लगती हैं और ऐसे में उस खिलाड़ी की कीमत काफी बढ़ जाती है. लीग इतिहास में कई खिलाड़ी रहे हैं जिन्हें काफी बड़ी रकम मिल चुकी है. आइए जानते हैं लीग के पांच सबसे महंगे खिलाड़ी कौन हैं.
क्रिस मॉरिस (राजस्थान रॉयल्स)
2021 सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स ने क्रिस मॉरिस पर काफी बड़ा दांव खेला था. राजस्थान ने दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर को 16.25 करोड़ रूपये की कीमत में खरीदते हुए लीग इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया था. हालांकि, मॉरिस अपने ऊपर लगाई गई कीमत के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और अगले ही सीजन राजस्थान ने उन्हें रिलीज कर दिया था.
युवराज सिंह (दिल्ली डेयरडेविल्स)
2015 सीजन के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स ने भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह को 16 करोड़ रूपये में खरीदा था. युवराज 2021 से पहले तक लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बने रहे थे. अब वह लीग इतिहास के दूसरे सबसे महंगे और सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी हैं.
पैट कमिंस (कोलकाता नाइट राइडर्स)
2020 सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को 15.5 करोड़ रूपये में खरीदा था. उस सीजन कमिंस का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन फिर भी कोलकाता ने उन्हें अपने साथ बनाए रखा था. 2021 सीजन के बाद कमिंस को रिलीज किया गया और फिर आधे दाम पर दोबारा खरीद लिया गया.
ईशान किशन (मुंबई इंडियंस)
2022 में हुए मेगा ऑक्शन में टीमों ने खूब पैसे खर्च किए थे और मुंबई इंडियंस भी उनमें से एक रही थी. मुंबई ने काफी चतुराई से अपने पैसे खर्च किए और ईशान किशन को खरीदने के लिए 15.25 करोड़ रूपये की बोली लगा दी. किशन इस लीग में दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी हैं.
बेन स्टोक्स (राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स)
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 2017 में पहली बार आईपीएल की नीलामी में हिस्सा लिया था. राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स ने 14.5 करोड़ रूपये की बोली लगाते हुए स्टोक्स को पहले सीजन में काफी महंगा खिलाड़ी बना दिया था. उस समय स्टोक्स सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने थे.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)