बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खिताब को जीत पाने में असफल रही दिल्ली डेयरडेविल्स ने इस साल लीग के 10वें संस्करण में मजबूत दावेदारी पेश करने के लिए अपनी टीम में कगीसो रबाडा, कोरी एंडरसन और पेट कमिंस जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को यहां जारी आईपीएल-10 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में अब तक दिल्ली टीम ने अब तक सात खिलाड़ियों को खरीदा है और कुल 13.40 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.



 



आईपीएल-10 की नीलामी के शुरुआती दौर में दिल्ली की टीम में शामिल होने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के कगीसो रबाडा हैं. उन्हें पांच करोड़ रुपये में खरीदा गया है.



 



इसके बाद, आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी कमिंस को 4.5 करोड़ रुपये, श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को दो करोड़ रुपये, न्यूजीलैंड के क्रिकेट खिलाड़ी कोरी एंडरसन को एक करोड़ रुपये और भारत के लिए प्रथण श्रेणी में खेलने वाले मुरुगन अश्विन को एक करोड़ रुपये में खरीदा है.



 



इसके अलावा, दिल्ली ने आदित्य तारे को 25 लाख रुपये और अंकित बावने को 10 लाख रुपये में खरीदा है.



 



इस नीलामी में दिल्ली की टीम के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कुल 23.1 करोड़ रुपये थे, जिसमें से टीम ने अब तक 13.40 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं.



 



उल्लेखनीय है कि दिल्ली टीम ने आईपीएल के पिछले नौ संस्करणों में से किसी में भी खिताबी जीत हासिल नहीं की है.