IPL Mini Auction 2023: इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक पर सनराइजर्स हैदराबाद फेंचाइजी ने बड़ा दांव लगाया. सनराइजर्स ने ब्रूक को 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा. ब्रूक को इतनी मोटी रकम मिलने पर इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स का रिएक्शन आय़ा है. जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा. 


गौरतलब है कि ब्रूक ने इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करते हुए धमाला मचाया है. हाल ही में टी20 विश्व कप में भी उन्होंने कमाल की बैटिंग की. इसके बाद पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 468 रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्हें टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. इस बार सनराइजर्स को उनसे बहुत उम्मीदे हैं.


देखें बेन स्टोक्स का रिएक्शन




52.25 करोड़ में बिके सिर्फ तीन खिलाड़ी


आईपीएल 2023 की नीलामी में इंग्लैंड के सैम कर्रन को 18.50 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीदा. वहीं इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन 17.50 करोड़ रुपये में बिके. ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने खरीदा. 


नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने सैम कर्रन


इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम कर्रन को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रूपये की भारी कीमत में अपने साथ जोड़ा है. कर्रन ने चोट के कारण लीग का पिछला सीजन मिस किया था, लेकिन इस सीजन उनकी धमाकेदार वापसी की उम्मीद है. कर्रन को खरीदने के लिए उनकी दो पुरानी टीमों पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लंबी जंग चली जिसमें पंजाब ने बाजी मारी. इसके साथ ही कर्रन इस लीग में सबसे अधिक दाम में बिकने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.