IPL Auction Live Streaming: IPL 2023 के लिए होने वाली नीलामी कब और कहां देखें?
IPL 2023 के लिए होने वाली नीलामी में 405 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जानी है. यहां ज्यादा से ज्यादा 87 खिलाड़ी चुने जा सकेंगे.
IPL Mini Auction: IPL 2023 के लिए होने वाली नीलामी (IPL Auction) में 10 फ्रेंचाइजी टीमों के पास ऑक्शन पर्स में कुल 206.5 करोड़ रुपए हैं. इस रकम से इन टीमों के पास कुल 87 खिलाड़ी चुनने का विकल्प है. इन 87 खाली स्लॉट्स के लिए 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 405 खिलाड़ियों को शार्टलिस्ट किया गया है.
1. IPL 2023 के लिए मिनी ऑक्शन कहां होगा?
इस बार नीलामी केरल के कोच्चि शहर में रखी गई है.
2. ऑक्शन कब और कितनी बजे से शुरू होगा?
IPL ऑक्शन 23 दिसंबर को दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा.
3. क्या ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट होगा?
जी हां, ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा.
4. क्या ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध रहेगी?
हां, इस ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर देखी जा सकेगी.
𝐂𝐀𝐍. 𝐍𝐎𝐓. 𝐖𝐀𝐈𝐓! ⏳
— IndianPremierLeague (@IPL) December 22, 2022
Just 1️⃣ day to go for the #TATAIPLAuction 2023! 🙌🏻
📍Kochi
🕰️ 2:30 PM IST pic.twitter.com/7F4WrPziCx
IPL 2023 के लिए ऑक्शन की कुछ खास बातें
Iऑक्शन क लिए शार्टलिस्ट किए गए 405 खिलाड़ियों में 273 भारतीय और 132 विदेशी खिलाड़ी हैं. इनमें 119 खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का अनुभव है. बाकी 282 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं. 19 खिलाड़ियों की बेस प्राइज 2 करोड़ (सबसे ज्यादा) है. इस कैटगरी में एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है. 11 खिलाड़ियों की बेस प्राइज़ 1.5 करोड़ और 20 खिलाड़ियों की बेस प्राइज एक करोड़ है. सनराइजर्स हैदराबाद के ऑक्शन पर्स में सबसे ज्यादा पैसा (42.25 करोड़) और कोलकाता नाइट राइडर्स के पर्स में सबसे कम पैसा (7.05 करोड़) है.
यह भी पढ़ें...
IPL Mini Auction 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स को एक अच्छे ऑलराउंडर की जरूरत, टारगेट पर होंगे ये खिलाड़ी