IPL 2023 Mini Auction: IPL ऑक्शन (IPL Auction) के इतिहास में दक्षिण अफ्रीका के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी हुए हैं. राजस्थान रॉयल्स ने साल 2021 में उन्हें 16.25 करोड़ में खरीदा था. इस बार चार खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को तोड़ने के दावेदार माने जा रहे हैं. यहां खास बात यह है कि इन चार में से तीन खिलाड़ी इंग्लैंड से हैं.


वैसे, इस बार फ्रेंचाइजी टीमों के पास अच्छी खासी रकम (206.5 करोड़) है लेकिन इनके पास खाली स्लाट्स (87) भी बहुत ज्यादा है. ऐसे में क्रिस मॉरिस का रिकॉर्ड टूटना आसान नहीं लग रहा. हालांकि कुछ टीमें ऐसी हैं जिन्हें बॉलिंग ऑलराउंडर और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की सख्त जरूरत है, ऐसे में ये टीमें चुनिंदा खिलाड़ियों पर बड़े दांव लगा सकती है.


1. बेन स्टोक्स: इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल में जीत दिलाने वाले बेन स्टोक्स नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी हो सकते हैं. वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ-साथ एक बेहतर कप्तान भी हैं. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीम जिसे एक अच्छे कप्तान की सख्त जरूरत है, वह उन पर दांव लगा सकती है.


2. सेम करन: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' रहे सेम करन कई फ्रेंचाइजी टीमों के रडार पर रहेंगे. वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और क्रिकेट में लेफ्ट हैंडर बॉलर्स की बड़ी डिमांड होती है. इसके साथ ही वह निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. सेम करन पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी टीमों के टारगेट पर हो सकते हैं.


3. हैरी ब्रुक: इंग्लैंड के इस युवा धाकड़ बल्लेबाज ने इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है. अपने छोटे से करियर में वह काफी प्रभावी नजर आए हैं. हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भी उन्होंने तेज तर्रार अंदाज में बैक टू बैक तीन शतक जड़े हैं. कई टीमों को अपने मिडिल ऑर्डर में ऐसे भरोसेमंद बल्लेबाजी की जरूरत है. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमें इन पर दांव लगा सकती हैं.


4. कैमरून ग्रीन: इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के लिए इस बार फ्रेंचाइजी टीमों के बीच जमकर जंग छिड़ने वाली है. कैमरून ग्रीन ने जिस तरह जुलाई में भारत दौरे पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी, तभी से उनके IPL में महंगे बिकने के कयास लगाए जा रहे थे. ग्रीन बतौर ओपनर तो टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दे ही सकते हैं, साथ ही वह गेंदबाजी में भी एक अच्छा विकल्प हैं. पंजाब किंग्स, सनराइजर्स और मुंबई इंडियंस इनके लिए दौड़ में शामिल रहेंगी.


यह भी पढ़ें...


IPL Auction Live Streaming: IPL 2023 के लिए होने वाली नीलामी कब और कहां देखें?


IND vs BAN: भारत के लिए आसान नहीं होगा मीरपुर टेस्ट, यहां ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों को मात दे चुकी है बांग्लादेश