IPL Auction में दूसरी सबसे ज्यादा पैसे वाली फ्रेंचाइजी होगी पंजाब किंग्स, जानें पर्स में कितनी रकम है बाकी और कितने स्लॉट हैं खाली
Punjab Kings: पंजाब किंग्स अपने पिछले कप्तान मयंक अग्रवाल को रिलीज कर चुकी है. इस बार यह टीम शिखर धवन की कप्तानी में IPL में जोर लगाएगी.
IPL 2023: IPL नीलामी के लिए इस बार पंजाब किंग्स (Punjab Kings) भारी-भरकम पर्स के साथ ऑक्शन हॉल में कदम रखेगी. पंजाब किंग्स के पर्स में कुल 32.2 करोड़ रुपए है. इस रकम से उसके पास ज्यादा से ज्यादा 9 खिलाड़ियों को खरीदने का विकल्प होगा, इसमें 3 खिलाड़ी विदेशी हो सकते हैं.
पंजाब किंग्स ने इस बार कुल 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया था. इनमें कप्तान मयंक अग्रवाल और ओडिन स्मिथ जैसे महंगे खिलाड़ी भी शामिल थे. ऐसे में पंजाब के पास अब नीलामी के लिए खूब पैसा बाकी है. वह 23 दिसंबर से शुरू हो रहे ऑक्शन में दूसरी सबसे ज्यादा पैसे वाली फ्रेंचाइजी होगी. पंजाब किंग्स से ज्यादा रकम केवल सनराइजर्स हैदराबाद (42.25 करोड़) के पास है.
पंजाब किंग्स की स्क्वाड में फिलहाल केवल 21 खिलाड़ी हैं, जिनकी कीमत 62.8 करोड़ रुपए है. इस टीम लियाम लिविंगस्टोन, कगिसो रबाडा और जॉनी बेयरस्टो जैसे दिग्गज विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. भारतीय खिलाड़ियों में शिखर धवन औऱ अर्शदीप सिंह यहां बड़े नाम हैं.
ऐसी है पंजाब की स्क्वाड: शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, राज अंगद बावा, प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, जितेश शर्मा, बलतेज सिंह ढांढा, अथर्व ताइड़े, लियाम लिविंगस्टोन, कगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, नाथन एलिस, भानुका राजपक्षा.
पंजाब ने इन खिलाड़ियों को किया था रिलीज: मयंक अग्रवाल, ओडिन स्मिथ, वैभव अरोरा, बेनी होवेल, इशान पोरेल, अंश पटेल, प्रेरक मांकड़, संदीप शर्मा, ऋतिक चटर्जी.
पिछले सीजन में छठे पायदान पर रही थी पंजाब
पंजाब किंग्स ने पिछले सीजन में 14 में से 7 मुकाबले जीते थे और इतने मैचों में ही उसे हार का सामना करना पड़ा था. वह प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी. टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. ओडिन स्मिथ और शाहरूख खान जैसे महंगे खिलाड़ी भी बेरंग नजर आए थे.
यह भी पढ़ें...