IPL 2023 Auction: IPL 2023 के लिए होने वाली नीलामी में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) दूसरी सबसे ज्यादा रकम के साथ ऑक्शन हॉल में कदम रखेगी. उसके पास 32.2 करोड़ रुपए होंगे. पंजाब के पास फिलहाल 9 स्लॉट खाली हैं, जिनमें 3 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए भी उपलब्ध हैं.


पंजाब किंग्स ने पिछले महीने अपने 9 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था. इनमें कप्तान मयंक अग्रवाल और ओडिन स्मिथ जैसे खिलाड़ी भी थे. ऐसे में पंजाब को इन दिग्गज खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट तो खोजना ही होगा. इसके साथ ही पंजाब किंग्स की नजर एक स्पिनर पर भी होगी.


इन तीन टारगेट पर रहेगा फोकस



  1. मयंक अग्रवाल के जाने से पंजाब किंग्स को अपने मिडिल ऑर्डर में एक भरोसेमंद बल्लेबाज की जरूरत होगी. पंजाब इसके लिए मनीष पांडे को टारगेट कर सकती है. मनीष पांडे ने इस साल सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लाजवाब प्रदर्शन किया है. वह कर्नाटक के लीड स्कोरर रहे थे.

  2. पंजाब किंग्स का सबसे ज्यादा फोकस एक बेहतरीन ऑलराउंडर खोजने पर होगा. इसके लिए वह बेन स्टोक्स, सेम करन, कैमरून ग्रीन और शाकिब अल हसन पर दांव लगा सकती है.

  3. पंजाब के पास वैसे राहुल चाहर के रूप में एक अच्छा स्पिनर है लेकिन इस टीम की कोशिश टीम में एक और अच्छे स्पिनर को जगह देने पर हो सकती है. ऐसे में संभव है कि पंजाब किंग्स एडम जम्पा, श्रेयस गोपाल और एम अश्विन के लिए भी बोली लगाए.


ऐसी है पंजाब की स्क्वाड: शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, राज अंगद बावा, प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, जितेश शर्मा, बलतेज सिंह ढांढा, अथर्व ताइड़े, लियाम लिविंगस्टोन, कगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, नाथन एलिस, भानुका राजपक्षा.


पंजाब ने इन खिलाड़ियों को किया था रिलीज: मयंक अग्रवाल, ओडिन स्मिथ, वैभव अरोरा, बेनी होवेल, इशान पोरेल, अंश पटेल, प्रेरक मांकड़, संदीप शर्मा, ऋतिक चटर्जी.


यह भी पढ़ें...


IPL Mini Auction 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स को एक अच्छे ऑलराउंडर की जरूरत, टारगेट पर होंगे ये खिलाड़ी