नई दिल्ली/बेंगलुरू: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए सोमवार को बेंगलुरु में होने वाली नीलामी में 351 खिलाड़ियों की बोली लगेगी. इसमें 122 क्रिकेटर्स को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का अच्छा अनुभव है. जबकि पहली बार आईपीएल में एसोसिएट टीमों के भी 6 खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा होंगे. पहली बार आईपीएल के इतिहास में एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा रहा है. इस बार आईपीएल में एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों पर भी पहली बार बोली लगेगी.



 



आईपीएल में इस बार अफगानिस्तान के पांच जबकि यूएई के एक खिलाड़ी पर बोली लगेगी.



 



आइये एक नज़र डालें किन-किन खिलाड़ियों पर लगेगी बोली:



 



असगर स्टेनिक्ज: क्रिकेट के हिसाब से एक छोटे से देश से आने वाले असगर ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उन्होंने 52 टी-20 मुकाबलों में 1000 रन बनाए हैं. इस बार उन पर भी टीमें दांव खेल सकती हैं.



 



मोहम्मद नबी: अफगानिस्तान के स्टार ऑल-राउंडर मोहम्मद नबी पर भी टीमें इस बार दांव खेल सकती हैं. नबी ने टी-20 क्रिकेट में 1600 से ज्यादा रन जबकि 138 विकेट भी चटकाए हैं.



 





मोहम्मद शहज़ाद: विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद शहज़ाद को भी टी-20 क्रिकेट का अच्छा अनुभव है. उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 1 शतक के साथ 2500 से ज्यादा रन बनाए हैं.



 



राशिद खान: अफगानी स्पिनर राशिद खान ने ट-20 क्रिकेट में बेहद किफायती 6.03 के बेहतरीन इकॉनोमी रेट से 47 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्हें टीम अपनी बेंच स्ट्रेंथ मजबूत करने के लिए आज़मा सकती हैं.



 



दौलत ज़ादरान: तेज़ गेंदबाज़ दौलत ज़ादरान इस बार आईपीएल में टीमों की पसंद हो सकते हैं. उन्होंने टी-20 में 50 विकेट चटकाए हैं और इस बार वो भी आईपीएल में अपनी किस्मत आज़माने के लिए आए हैं.



 



चिराग सूरी: एसोसिएट देश यूएई की तरफ से चिराग सूरी ऑक्शन में शामिल होने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. 22 साल के चिराग को अगर किसी टीम के लिए मौका मिलता है तो वो खुद को साबित कर सकते हैं.