मुंबई: अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ की अगुआई में भारतीय टीम ने वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले द्रविड़ आईपीएल के ऑक्शन की वजह ‘तनाव’ में थे. राहुल द्रविड़ ‘चिंता’ थी कि वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन के बीच में उनके कुछ खिलाड़ी सांस रोककर लुभावने अनुबंधों का इंतजार कर रहे थे.


हालांकि टीम के रिकॉर्ड चौथे अंडर 19 वर्ल्डकप की राह में कोई अड़चन नहीं आई और खिलाड़ियों का ध्यान भंग नहीं हुआ.


द्रविड़ ने कहा, ‘‘आईपीएल नीलामी के दौरान एक हफ्ता थोड़ा तनावपूर्ण था लेकिन लड़कों को श्रेय जाता है, इसके होने के बाद वे प्रैक्टिस के लिए लौटे और जी जान लगा दी. केवल उन तीन दिनों के दौरान मैं थोड़ा चिंतित था.’’


अंडर 19 वर्ल्डकप जीतने वाली भारतीय टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. कप्तान पृथ्वी शॉ, शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी, शुभमन गिल और अनुकूल राय को आईपीएल में अच्छे अनुबंध मिले है.