इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से मई के पहले हफ्ते में स्थगित कर दिया था. टूर्नामेंट स्थगित होने के बाद से ही बीसीसीआई द्वारा बनाया गया बायो बबल सवालों के घेरे में हैं. विलियमसन समेत कई विदेशी खिलाड़ी बायो बबल को लेकर सवाल खड़े चुके हैं. इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा बायो बबल पर सवाल उठाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
साहा ने संकेत दिए हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग 14 के लिए तैयार किया गया बायो बबल पिछले साल यूएई की तुलना जितना सुरक्षित नहीं था. साहा उन खिलाड़ियों में शामिल थे जो कोविड-19 संक्रमण का शिकार हुए. इसके अलावा साहा ने मौजूदा हालात में आईपीएल के आयोजन के लिए यूएई को इंडिया से बेहतर विकल्प बताया है.
साहा ने एक इंटरव्यू में भारत में बनाए गए बायो बबल में कोरोना के मामले आने पर बात की और कहा कि अगर आईपीएल पिछले साल की तरह यूएई में होता तो बेहतर रहता. साहा ने कहा, ''इसका आंकलन करना आयोजकों का काम है. लेकिन मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि पिछले साल यूएई में हमारी ट्रेनिंग के दौरान कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, मैदानकर्मी भी नहीं.''
कोरोना से उबर चुके हैं साहा
पिछले साल यूएई में कोरोना वायरस महामारी के बीच आईपीएल का बेहद ही सफल आयोजन हुआ था. उन्होंने कहा, ''यहां लोग मौजूद रहते थे, बच्चे पास की दीवारों से झांक रहे होते थे. मैं अधिक टिप्पणी नहीं करना चाहता लेकिन हमने देखा कि 2020 में यूएई में आईपीएल कितने आराम से हो गया और फिर इस साल भारत में शुरू हुआ जब मामले बढ़ रहे थे.''
बंगाल का यह अनुभवी क्रिकेटर दिल्ली के होटल में 14 दिन क्वारंटीन में बिताने के बाद कोलकाता में अपने घर पहुंचा. साहा हालांकि इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए उपलब्ध हैं और वह जल्द ही मुंबई में इंडियन कैंप के साथ जुड़ेंगे.
साहा ने आईपीएल सीजन 14 के बाकी बचे मैचों का आयोजन यूएई में करवाने की वकालत की है. विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि वह अब पूरी तरह उबर गया है और कोई कमजोर महसूस नहीं कर रहा.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में रचा जाएगा इतिहास, टीम इंडिया के साथ पहली बार होगा कुछ ऐसा