IPL 2019: मुंबई इंडियंस के अल्ज़ारी जोसेफ कंधे की चोट की वजह से आईपीएल से हुए बाहर
IPL 2019: मुंबई टीम के स्टार गेंदबाज़ अल्ज़ारी जोसेफ कंधे में लगी चोट की वजह से आईपीएल के बाकी बचे सीज़न से बाहर हो गए हैं.
भले ही कल रात मुंबई इंडियंस की टीम ने आरसीबी को हराकर अपने खाते में दो अंक और जोड़ लिए. लेकिन इसके बावजूद उन्हें एक बड़ा झटका लगा है. मुंबई टीम के स्टार गेंदबाज़ अल्ज़ारी जोसेफ कंधे में लगी चोट की वजह से आईपीएल के बाकी बचे सीज़न से बाहर हो गए हैं.
एंटीगुआ के इस स्टार यंगस्टर को राजस्थान के खिलाफ 13 अप्रेल को मुंबई के पिछले मैच में बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते हुए कंधे में चोट लगी थी.
पीटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक एक सूत्र ने बताया कि ''उनके कंधे की हड्डी टूट गई है जिसकी वजह से वो आईपीएल के इस सीज़न से बाहर हो गए हैं.''
अल्ज़ारी जोसेफ हाल ही में न्यूज़ीलैंड के पेसर एडम मिल्न की जगह पर टीम के साथ जुड़े थे. उन्होंने 6 अप्रेल को ही सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ अपना शानदार आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने महज़ 12 रन देकर 6 विकेट चटकाए और रिकॉर्ड प्रदर्शन के साथ सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करवाया था.
हालांकि राजस्थान के खिलाफ अगले मैच में वो उतना शानदार प्रदर्शन नहीं कर सके थे.
मुंबई की टीम ने अब तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उसने 5 मुकाबले अपने नाम किए हैं. मुंबई की टीम अभी लीग में 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है.