भले ही फैंस को आईपीएल सीज़न 2019 में ज़बरदस्त मज़ा आया हो लेकिन फिर भी आईपीएल के नज़रिये से एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जो आईपीएल के लिए अच्छी नहीं है.

आईपीएल का मूल्यांकन करने वाली डफ एंड फेल्प्स नाम की संस्था ने एक ऐसी रिपोर्ट जारी की है जिसमें आईपीएल का ग्राफ गिरा है.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2019 ने इस सीजन में मूल्यांकन में 13.5 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की है. यह पिछले संस्करण के मुकाबले तकरीबन पांच फीसदी कम है. 2018 में आईपीएल ने ब्रांड वैल्युएशन में 18.87 की बढ़ोत्तरी दर्ज की थी जबकि 2017 में इसका मूल्यांकन लगभग 33,912.34 करोड़ रुपये था.

आईपीएल ने हालांकि कुल मूल्य में अच्छी बढ़ोत्तरी दर्ज की है. इस साल इसका मूल्य 47, 500 करोड़ रुपये रहा है जबकि बीते साल 41,800 रहा था.

इस सीजन खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस का मूल्यांकन भी आगे बढ़ा है. फ्रेंचाइजी ने 8.5 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 809 करोड़ की कमाई की है. कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 8-8 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की है.

उपविजेता रही चेन्नई सुपर किंग्स के हिस्से 13.1 फीसदी की बढ़ोत्तरी आई है. लंबे अरसे बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने भी 8.9 की बढ़ोत्तरी दर्ज की है.