IPL Brand Value Touches New Height: वर्ल्ड की सबसे बड़ी टी20 लीग के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने अब ब्रांड वैल्यू के मामले में एक और नया मुकाम हासिल कर लिया है. साल 2022 में आईपीएल की ब्रांड वैल्यू करीब 1.3 लाख करोड़ रुपए (15.4 अरब डॉलर) थी, उसमें इस साल 80 फीसदी का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. अब आईपीएल की ब्रांड वैल्यू 26,600 करोड़ रुपए (3.2 बिलियन डॉलर) के करीब पहुंच गई है. इस बारे में जानकारी दुनिया भर में कई स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी करने वाली वैश्विक निवेश बैंक हुलिहान लोकी ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है.


आईपीएल की ब्रांड वैल्यू में इस उछाल के बाद अब वह दुनिया में सबसे महंगी स्पोर्ट्स लीग के मामले में नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) के बाद दूसरी सबसे महंगी लीग बन गया है. आईपीएल की ब्रांड वैल्यू में भारी उछाल की मुख्य वजह इसके महंगे मीडिया अधिकार बेचने की वजह से आई है. वहीं फ्रेंचाइजियों की ब्रांड वैल्यू में भी काफी वृद्धि इस बार देखने को मिली है.


हुलिहान लोकी की तरफ से फ्रेंचाइजी की ब्रांड वैल्यू को लेकर जो रिपोर्ट जारी की गई है, उसमें इस सीजन का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स सबसे आगे हैं. रिपोर्ट में चेन्नई टीम की ब्रांड वैल्यू 212 मिलियन यूएस डॉलर बताई गई है. वहीं विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ब्रांड वैल्यू 195 मिलियन यूएस डॉलर है.


मुंबई इंडियंस तीसरे जबकि लखनऊ आखिरी स्थान पर


ब्रांड वैल्यू की इस लिस्ट में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस 190 मिलियन यूएस डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर है. टीम की पिछले साल की तुलना में ब्रैंड वैल्यू में 34.8 फीसदी की उछाल देखने को मिली है. लिस्ट में कोलकाता नाइट राइडर्स चौथे जबकि दिल्ली कैपिटल्स 5वें स्थान पर हैं. आईपीएल फ्रेंचाइजियों की ब्रैंड वैल्यू के मामले में सबसे निचले पायदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम है.


 


यह भी पढ़ें...


KL Rahul: भारतीय फैंस के लिए आई अच्छी खबर, टीम में वापसी के बेहद करीब हैं केएल राहुल!