IPL 2024: आईपीएल के 17वें सीजन का आयोजन भारत में होगा, 26 मई को हो सकता है फाइनल
IPL 2024: आईपीएल का 17वें सीजन का आयोजन चुनाव की वजह से सवालों के घेरे में था. लेकिन अब 17वें सीजन को लेकर तस्वीर साफ हो गई है.
![IPL 2024: आईपीएल के 17वें सीजन का आयोजन भारत में होगा, 26 मई को हो सकता है फाइनल IPL Chairman confirms 17th season will happen in India, final on 26th May IPL 2024: आईपीएल के 17वें सीजन का आयोजन भारत में होगा, 26 मई को हो सकता है फाइनल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/14/a2da912d8250da66695eb7df4eca36881707910675187127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का आयोजन भारत में ही होना जा रहा है. आईपीएल चेयरमैन की ओर से इस बात की पुष्टि की गई है. इससे पहले लोकसभा चुनाव की वजह से आईपीएल का 17वां सीजन यूएई या फिर दक्षिण अफ्रीका में शिफ्ट होने के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन अब इन कयासों पर विराम लग गया है. इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जा सकता है. हालांकि फाइनल की तारीख अभी तय नहीं है. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले बीसीसीआई टीम इंडिया के खिलाड़ियों को 8 से 10 दिन का वक्त देना चाहती है.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने 17वें सीजन का आयोजन भारत में होने का दावा किया. अरुण धूमल ने कहा, ''आईपीएल का 17वां सीजन भारत में ही खेला जाएगा. बीसीसीआई जल्द ही आईपीएल के 17वें सीजन की तारीखों का एलान करने वाला है. हमें लोकसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार है. जैसे ही लोकसभा चुनाव की घोषणा होगी उसके बाद हम आईपीएल के 17वें सीजन का शेड्यूल जारी कर देंगे.''
विदेश में शिफ्ट नहीं होगा टूर्नामेंट
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक 26 मई तक आईपीएल के 17वें सीजन का फाइनल मैच खेला जा सकता है. चूंकि टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 5 जून से होने जा रहा है इसलिए बीसीसीआई खिलाड़ियों को तैयारी के लिए 8 से 10 दिन का वक्त दे सकती है. हालांकि अभी तक इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
इससे पहले लोकसभा चुनाव की वजह से आईपीएल का 17वां सीजन भारत की बजाए विदेश में शिफ्ट होने के कयास लगाए जा रहे थे. 2009 में लोकसभा चुनाव के दौरान आईपीएल के दूसरे सीजन का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में हुआ था. 2014 में भी लोकसभा चुनाव के चलते आईपीएल के पहले हाफ को यूएई में शिफ्ट किया गया था. लेकिन इस बार बीसीसीआई लोकसभा चुनाव के बीच भारत में ही आईपीएल के 17वें सीजन का आयोजन करवाएगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)