पूर्व IPL चेयरमैन राजीव शुक्ला का इशारा, विश्वकप में भी पाकिस्तान का बहिष्कार कर सकता है भारत
राजीव शुक्ला ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत, पाकिस्तान का आईसीसी के सबसे बड़े ईवेंट क्रिकेट विश्वकप में भी बहिष्कार कर दे.
पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए 40 भारतीय जवानों को लेकर देशभर में आक्रोश है. जहां भारत ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्ज़ा छीन लिया है वहीं अब क्रिकेट जगत तक इसकी बात आ पहुंची है. सीमा पर तनाव की वजह से वैसे तो भारत पहले ही पाकिस्तान के साथ द्वीपक्षीय सीरीज़ कई वर्षों से नहीं खेल रहा है. लेकिन अब राजीव शुक्ला ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत, पाकिस्तान का आईसीसी के सबसे बड़े ईवेंट क्रिकेट विश्वकप में भी बहिष्कार कर दे.
आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने इस स्थिति को और भी सपष्ट कर दिया है कि आगे भी भारत क्रिकेट के मैदान पर अपना विरोध दर्ज करवाएगा. राजीव शुक्ला ने आज कहा कि बीसीसीआई की पॉलिसी बिल्कुल स्पष्ट है. जब तक सरकार हरी झंडी नहीं देती है, हम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने पर कोई फैसला नहीं लेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कह दिया कि अभी इस पर स्थिति साफ नहीं है कि हम उनसे विश्वकप में खेलेंगे या नहीं.
शुक्ला ने माना कि खेल इन सब चीज़ों से परे होता है लेकिन उन्होंने साथ ही ये भी कह दिया कि अगर कोई मुल्क आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है तो इसका असर खेल पर भी पड़ता है.
शुक्ला ने भारत-पाकिस्तान मैच पर कहा कि 'हमारी स्थिति बिल्कुल साफ है. जब तक हमारी सरकार इसकी मंजूरी नहीं देती हम पाकिस्तान के साथ नहीं खेलने वाले. खेल इन सबसे ऊपर है लेकिन अगर कोई देश आतंकवाद को पनाह देगा तो फिर खेल पर इसका असर पड़ेगा.'
वहीं द्वीपक्षीय सीरीज़ के अलावा जब बात विश्वकप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले की आई तो शुक्ला ने कहा, 'इसके बारे में हम आपको कुछ नहीं कह सकते. विश्वकप अभी दूर है. देखते हैं इस पर क्या होता है.'
वहीं शुक्ला ने देशभर के गुस्से को भी जायज ठहराते हुए कहा कि 'देश का गुस्सा जायज है. बिल्कुल लोग इस तरह ही प्रतिक्रिया देंगे. पाकिस्तान को इन चीज़ों के बारे में सोचना चाहिए. उसे आतंकवाद का समर्थन नहीं करना चाहिए. हम पहले दिन से ही ये कह रहे हैं, जब हमारी सरकार थी तो हमने उन्होंने कई सारे सबूत भी दिए. उसे इसका एहसास होना चाहिए.'
बीती 14 फरवरी को जम्मू से श्रीनगर जाने वाले सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर पुलवामा में आतंकवादी ने आत्मघाती हमला किया था. जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. पाकिस्तान के जैश ए मोहम्मद आतंकवादी संगठन ने बाद में इस हमले की जिम्मेदारी भी ली.
30 मई से शुरु होने वाले क्रिकेट के विश्वकप में 16 जून को इंग्लैंड के मैंचेस्टर में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है. जबकि दोनों देशों के बीच द्वीपक्षीय सीरीज़ खेले लगभग 6 साल हो चले हैं. आखिरी बार साल 2012-13 में दोनों देशों के बीच दो देशों की वनडे और टी20 सीरीज़ खेली गई थी.