Bipul Sharma Retirement: भारत और दक्षिण अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच जारी टेस्ट सीरीज (Test Series) के बीच भारतीय खिलाड़ी बिपुल शर्मा (Bipul Sharma) ने संन्यास की घोषणा कर दी है. वह भविष्य में अमेरिका (USA) के लिए क्रिकेट खेलते नजर आ सकते हैं. बिपुल शर्मा साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का चैम्पियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 38 वर्षीय बिपुल शर्मा घरेलू क्रिकेट का बड़ा नाम है. 


बिपुल शर्मा से पहले भारतीय अंडर19 टीम के कप्तान रहे उनमुक्त चंद भी भारतीय टीम में मौका ना मिल पाने के कारण संन्यास ले लिया था. वह अमेरिका में अब क्रिकेट खेल रहे हैं और अपने बल्ले का जलवा दिखा रहे हैं. बिपुल शर्मा की बात करें तो उन्होंने फर्स्ट क्लास में कुल 59 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8 शतक और 17 अर्धशतक लगाते हुए 3012 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 126 विकेट भी चटकाए हैं. बिपुल ने लिस्ट ए क्रिकेट में 96 मैच खेले और 1620 रनों के साथ 96 विकेट अपने नाम किए. 


आईपीएल में अच्छा रहा है प्रदर्शन 


बिपुल शर्मा का आईपीएल में भी प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. हालांकि उन्हें कभी भी लगातार मौके नहीं मिले. साल 2016 के सीजन में उन्हें हैदराबाद की टीम के लिए तीन नॉक आउट मैचों में खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने केकेआर के खिलाफ 11 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली थी. 


बिपुल के आईपीएल करियर को देखें तो उन्होंने 33 मैच खेले और 17 विकेट चटकाए. उन्होंने 152.03 की शानदार स्ट्राइक रेट से 187 रन बनाए. बिपुल किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) के लिए भी खेल चुके हैं. वह 2010 में टीम से जुड़े थे. वह साथ चार साल तक पंजाब से जुड़े रहे, लेकिन उन्हें वहां ज्यादा मौके नहीं मिले. पंजाब के लिए उन्होंने सिर्फ 15 मैच ही खेले. इसके बाद बिपुल सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़े. 


नहीं कर पाएंगे भारतीय क्रिकेट में वापसी


बिपुल शर्मा पंजाब से आते हैं. वह पंजाब के अलावा हिमाचल प्रदेश और सिक्किम से भी खेल चुके हैं. अब वह यूएसए से खेलेंगे, इसलिए भारतीय क्रिकेट में वह वापसी नहीं कर पाएंगे. बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक, विदेशी लीग में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ी को आईपीएल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ता है.


इसे भी पढ़ें- Ashes: ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज का ड्रीम डेब्यू, करियर के पहले ही टेस्ट मैच में मचा दिया 'तूफान', बनाए ये रिकॉर्ड


Ashes: मेलबर्न टेस्ट में 68 रनों पर ढेर हुई इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 14 रनों से जीता मुकाबला, सीरीज पर भी कब्जा