IPLControversy: जब Harbhajan Singh ने सबके सामने जड़ दिया था S Sreesanth को थप्पड़
IPL 2008 Controversy: जब हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (Sreesanth) को थप्पड़ मार दिया था.
Harbhajan Singh Sreesanth: क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों का विरोधी टीम के प्लेयर्स से कुछ कह देना आम बात है. अक्सर मुकाबले में ये देखने को मिलता रहता है. लेकिन आज हम क्रिकेट के मैदान पर घटी एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे शायद ही क्रिकेट फैन्स कभी भूल पाएं. दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एक मैच के दौरान भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (Sreesanth) को थप्पड़ मार दिया था. जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ इसकी खूब चर्चा हुई.
यह घटना आईपीएल 2008 में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब (वर्तमान में पंजाब किंग्स) के बीच एक मैच में हुई थी. जब नाराज हरभजन ने श्रीसंत को मैदान पर थप्पड़ मार दिया था. हालांकि बाद में हरभजन ने किंग्स इलेवन पंजाब (वर्तमान में पंजाब किंग्स) के ड्रेसिंग रूम में जाकर उन्हें माफी मांग ली थी.
हरभजन तब मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे थे. जबकि श्रीसंत किंग्स इलेवन पंजाब (वर्तमान में पंजाब किंग्स) के लिये खेल रहे थे. कुछ वक्त बाद दिये एक इंटरव्यू में भारत के लिए खेलने वाले सबसे सफल ऑफ स्पिनरों में से एक भज्जी ने घटना पर गहरा अफसोस जाहिर किया था. उऩ्होंने कहा था कि मुझे वह नहीं करना चाहिए था जो मैने किया. उन्होंने सोचा कि अगर जीवन में कोई एक चीज है जिसे वे वापस जाकर सुधार सकते हैं, तो वह है 'स्लैपगेट'.
हरभजन ने कहा था, "श्रीसंत और मेरे बीच जो कुछ भी हुआ..मैदान पर.. बहुत सारे लोग उस घटना के बारे में बात करते हैं. अगर मुझे अपने जीवन में वापस जाने का मौका मिले तो मैं उस घटना को सुधारना चाहूंगा. मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था. हरभजन ने कहा, "यह एक गलती थी और मुझे इसके लिए खेद है. ऐसा नहीं होना चाहिए था. श्रीसंत एक अच्छा व्यक्ति है और उसके पास बहुत अधिक कौशल है.
ये भी पढ़ें:
ICC Cricket World Cup: जब वनडे मैच में Sunil Gavaskar की धीमी बैटिंग की हुई थी खूब आलोचना