IPL: रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने दिल्ली को 1 रन से हराया
बल्लेबाज़ों के बाद गेंदबाज़ों के दमदार प्रदर्शन से गुजरात लायन्स की टीम ने दिल्ली डेयरडेविल्स को करीबी मुकाबले में 5 विकेट से करारी शिकस्त दी.
नई दिल्ली: बल्लेबाज़ों के बाद गेंदबाज़ों के दमदार प्रदर्शन से गुजरात लायन्स की टीम ने दिल्ली डेयरडेविल्स को करीबी मुकाबले में 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. टॉस जीतकर पहले ब्ललेबाज़ी करने उतरी गुजरात की टीम ने विस्फोटक शुरूआत करते हुए 100 रन तक कोई विकेच नहीं गंवाया लेकिन आखिर में दिल्ली के गेंदबाज़ों के बेहतरीन प्रदर्शन से गुजरात की टीम महज़ 172 रन ही बना सकी.
जिसके बाद 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरूआत बेहत खराब रही और उसने अपने पहले तीन विकेट मात्र 16 रनों के स्कोर पर गंवा दिए. जिसके बाद जेपी डूमिनी ने रिषभ पंत के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 57 रनों तक पहुंचाया. लेकिन अंत में मोरिस की विस्फोटक पारी की दिल्ली को जीत नहीं दिला सकी और अंतिम ओवर में दिल्ली को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा.
मैच का पूरा अपडेट दिलचस्प रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स के साथ:
-----------------------------------------------------------------------------------
दिल्ली की पारी:
15 ओवर के बाद दिल्ली 116/4. जीत के लिए 30 गेंदों पर 57 रनों की ज़रूरत.
# सैमसन के बाद डी कॉक और करूण नायर भी सस्चे में लौटे. DEL: 16/3
# 173 रनों के जवाब में दिल्ली की खराब शुरूआत, धवल कुलकर्णी के आगे दिल्ली पस्त
# दिल्ली को लगा पहला झटका, संजू सैमसन आउट. दिल्ली: 2/1.
----------------------------------------------------------
नई दिल्ली: मैक्कलम और स्मिथ की तूफानी शुरूआत के बावजूद गुजरात लायन्स की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने महज़ 173 रनों का लक्ष्य खड़ा करने में कामयाब हुई. 10 ओवर 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी करने के बावजूद अंत में दिल्ली के गेंदबाज़ इमरान ताहिर और मोरिस ने विरोधी टीम को मुश्किल में डाल दिया.
अब दिल्ली को जीत के लिए 20 ओवर में 173 रनों की दरकार है.
गुजरात की पारी:
20 ओवर के बाद गुजरात लायन्स ने बनाए 172 रन, दिल्ली के सामने 173 रनों का लक्ष्य.
# इमरान ताहिर ने झटका अपना तीसरा विकेट, गुजरात को छठा झटका. GUJ: 142/6
15 ओवर के बाद गुजरात 134/4.
# बड़े स्कोर की तरफ बड़ती दिख रही गुजरात टीम की रफ्तार थमी
# कप्तान रैना और जडेजा सस्ते में लौटे.
# इमरान ताहिर और मॉरिस ने रोका गुजरात का तूफान. स्मिथ और मैक्कलम आउट.
10 ओवर के बाद गुजरात 110/0
# मैक्कलम-स्मित ने पूरे किए अर्धशतक.
# 9वें ओवर में गुजरात ने पूरे किए 100 रन, आईपीएल में इस सीज़न तेज़ 100 रन.
6 ओवर के बाद गुजरात 71/0
5 ओवर के बाद गुजरात 63/0
# आईपीएल सीज़न 9 में ये अब तक सबसे तेज़ी से पूरे हुए 50 रन हैं.
# 3.5 ओवर में गुजरात लायन्स ने पूरे किए 50 रन.
# गेंदबाज़ों पर कहर बनकर बरस रहे हैं स्मिथ
# मैदान पर आए ड्वेन स्मिथ और ब्रैंडन मैक्कलम
-------------------------------
TOSS: दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर गुजरात लायन्स को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया.
--------------------------------
टीमें:
# दिल्ली डेयरडेविल्स: क्विंटन डी कॉक, संजू सैमसन, करूण नायर, रिषभ पंत, जेपी डूमिनी, पवन नेगी, क्रिस मॉरिस, अमित मिश्रा, ज़हीर खान, नदीम, इमरान ताहिर.
# गुजरात लायन्स: ड्वेन स्मिथ, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, ड्वेन ब्रावो, इशान किशन, रविन्द्र जडेजा, जेम्स फॉक्नर, प्रवीण कुमार, धवल कुलकर्णी, प्रवीण तांबे.
----------------------------------
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में जीत के रथ पर सवार दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लॉयन्स टीमें आज फिरोज शाह कोटला मैदान पर आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें इस समय शानदार फॉर्म में हैं इसलिए यह मुकाबला रोचक होने की पूरी उम्मीद है. गुजरात का यह पहला आईपीएल है और उसने अभी तक अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. उसके नाम पांच मैचों में चार जीत दर्ज हैं और वह अंक तालिका में आठ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.
दिल्ली की टीम गुजरात से दो अंक पीछे होकर तीसरे स्थान पर है. अपना पहला मैच हारने के बाद दिल्ली की टीम ने लगातार तीन मैच जीत कर शानदार वापसी की है.
जहीर खान के नेतृत्व वाली दिल्ली ने एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक शानदार फॉर्म में हैं. उनके पास लंबें शॉट खेलने की क्षमता है. साथ ही वह किसी भी परिस्थति में से टीम को निकालने का दम रखते हैं.
टीम के पास श्रेयस अय्यर, करुण नायर, संजू सैमसन, पवन नेगी और मयंक अग्रवाल जैसे प्रतिभावान युवा खिलाड़ी हैं. जबकि ज्यां पॉल ड्यूमिनी के रहने से टीम को मध्य क्रम में मजबूती मिली है. कर्लोस ब्राथवेट के टीम में रहने से टीम के पास अंत में तेजी से रन बनाने वाला बल्लेबाज है.
टीम की गेंदबाजी में कप्तान जहीर ने अभी तक टीम को राह दिखाई है. मोहम्मद समी ने अपने कप्तान का बखूबी साथ दिया है. अमित मिश्रा और इमरान ताहिर ने टीम को ऐसे विकल्प मुहैया कराए हैं जोकि ना सिर्फ विकेट लेते हैं बल्कि रन भी रोकते हैं.
दूसरी तरफ गुजरात की टीम अपने पहले आईपीएल में शानदार फॉर्म में है और हर किसी को हैरान कर चुकी है. उसे हराना हर टीम के लिए एक बड़ी चुनौती है.
टीम की बल्लेबाजी एरॉन फिंच, ब्रेंडन मैक्लम, सुरेश रैना, ड्वान ब्रावो के होते हुए काफी मजबूत है. फिंच इस समय शानदार फॉर्म में है और लगातार तीन अर्धशतक जमा चुके हैं. दूसरे छोर पर हालांकि मैक्लम उनका साथ नहीं दे पाए हैं.
पिछले मैच में बेंगलोर के खिलाफ टीम ने मैक्लम के साथ ड्वान स्मिथ को पारी की शुरुआत करने के लिए भेज एक प्रयोग किया था जोकि सफल साबित रहा. दोनों ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े थे.
दिनेश कार्तिक और ब्रावो के रहते टीम के पास अंतिम ओवरों में तेजी से रन बटोरने वाले बल्लेबाज भी हैं.
टीम की गेंदबाजी अभी तक अच्छी रही है लेकिन उसमें सुधार की गुंजाइश काफी है. जेम्स फॉल्कनर, डेल स्टेन, प्रवीण कुमार जैसे गेंदबाज रहते टीम किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण पर हावी हो सकती है.