IPL Media Rights: इंडियन प्रीमियर लीग के 2023 से 2027 साइकिल के लिए कैटेगरी ए और बी की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो गई है. बीसीसीआई को अब अगले साल से आईपीएल के एक मैच से 105.5 करोड़ रुपये की कमाई होगी. हालांकि अभी तक टीवी और डि़जिटल राइट्स हासिल करने वाली कंपनी के नाम का खुलासा नहीं हुआ है. नीलामी प्रक्रिया जीतने वाली कंपनियों के नाम आज देर रात या फिर कल सुबह सामने आ सकते हैं.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक कैटेगरी ए जो कि टीवी पर आईपीएल के मैचों के टेलीकास्ट से जुड़ी हुई है उसके लिए प्रति मैच बीसीसीआई को 57.5 करोड़ रुपये की कमाई होगी. वहीं कैटेगरी बी में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आईपीएल के एक मैच के टेलीकास्ट से बीसीसीआई को 48 करोड़ रुपये मिलेंगे.
हालांकि जिस कंपनी ने टीवी राइट्स हासिल किए हैं उसे डिजिटल राइट्स भी हासिल करने का एक मौका मिलेगा. लेकिन उसे डिजिटल राइट्स हासिल करने के लिए कम से कम प्रति मैच 49 करोड़ रुपये देने होंगे. टीवी और डिजिटल राइट्स हासिल करने वाली कंपनियों के नाम कल सुबह तक सामने आ जाएंगे.
आईपीएल और बड़ी लीग बनी
इसके अलावा आज दोपहर को ही कैटेगरी सी के लिए नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. कैटेगरी सी के लिए नीलामी प्रक्रिया पूरी होने के बाद डी कैटेगरी का नंबर आएगा. डी कैटेगरी के लिए भी नीलामी प्रक्रिया आज ही पूरी होने की उम्मीद जताई जा रही है.
बता दें कि अगले साइकिल के लिए मीडिया राइट्स की नीलामी के साथ ही आईपीएल अब दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लीग बन गई है. आईपीएल के एक मैच से ज्यादा मीडिया राइट्स के मामले में सिर्फ एनपीएल में कमाई होती है. आईपीएल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग को इस मामले में पछाड़ दिया है.
Bhuvneshwar Kumar ने किया कमाल, एक ही मैच में नाम कर लिए कई बड़े रिकॉर्ड्स