CSK vs GT, IPL Final 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच में खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच में यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है. इस मुकाबले में बारिश होने की वजह से तय समय पर टॉस नहीं हो सका है, जिसके चलते मुकाबले को शुरू नहीं किया जा सका. अहमदाबाद में अभी काफी तेज बारिश देखने को मिल रही है.
फाइनल मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे को भी रखा गया है, यदि आज बारिश की वजह से मुकाबला नहीं शुरू हो पाता है. बारिश के कारण दूसरा क्वालीफायर मुकाबला भी देरी के साथ ही शुरू हुआ था. फाइनल मुकाबले में कट ऑफ समय तक यदि खेल को नहीं शुरू किया जा सकता फिर मैच रिजर्व-डे के लिए जाएगा.
इस मैच में यदि भारतीय समयानुसार यदि 9:40 तक खेल को शुरू कर दिया जाता है, तो पूरे 20-20 ओवरों का खेल होगा. वहीं 11:56 आखिरी कट ऑफ टाइम जिसमें 5-5 ओवरों का मैच कराया जा सकता है. यदि यह दोनों ही डेडलाइन पार हो जाती हैं तो फिर मैच रिजर्व डे कराए जाने का फैसला लिया जाएगा.
चेन्नई से गुजरात को मिली थी क्वालीफायर 1 मुकाबले में मात
चेन्नई सुपर किंग्स ने क्वालीफायर 1 मुकाबले में गुजरात टाइटंस को अपने होम ग्राउंड पर 15 रनों से मात देते हुए सीधे फाइनल मुकाबले में अपनी जगह को पक्का किया था. इसके बाद गुजरात की टीम ने क्वालीफायर 2 में मुंबई को मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया. अब इस सीजन की 2 बेहतरीन टीमों के बीच में यह खिताबी मुकाबला देखने को मिल रहा है. चेन्नई की नजर जहां अपनी 5वीं आईपीएल ट्रॉफी पर है तो वहीं गुजरात की टीम लगातार दूसरी बार कप को अपने नाम करना चाहती है.
यह भी पढ़ें...
Ambati Rayudu Retirement:अंबाती रायडू ने किया संन्यास का एलान, चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका