(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL Final 2023: फैंस का शुक्रिया अदा करने अकेले सुबह 3 बजे स्टेडियम में टहले महेंद्र सिंह धोनी, वीडियो वायरल
MS Dhoni VIDEO: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 16वें सीजन के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से मात देने के साथ 5वीं बार इस ट्रॉफी को धोनी की कप्तानी में अपने नाम किया.
MS Dhoni Thanked All The Fans In The Stadium: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ आईपीएल के 16वें सीजन के फाइनल मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए खिताब को अपने नाम किया. इस जीत के साथ अब चेन्नई आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक बार ट्रॉफी जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस (MI) के बराबर पहुंच गई है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने पूरे सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब को अपने नाम किया. इस सीजन धोनी को लेकर फैंस के बीच अलग ही दीवानगी देखने को मिली. धोनी ने भी फाइनल मुकाबले के बाद सुबह के 3 बजे स्टेडियम में मौजूद फैंस का शुक्रिया अदा करने अकेले ही निकल पड़े.
फाइनल मुकाबले में बारिश के खलल की वजह से पहले मैच को रिजर्व डे में कराया गया. इसके बाद 29 मई को जब मैच खेला गया तो गुजरात की पारी के बाद फिर से बारिश की वजह से खेल को लगभग 2 घंटे के लिए रोकना पड़ा. मैच को फिर से 30 मई को शुरू किया गया. इसके बाद चेन्नई ने देर रात करीब 1:30 पर खिताब को जीता.
चेन्नई की जीत के बाद स्टेडियम में मौजूद फैंस की खुशी उनके आंसुओं से साफतौर पर पता चल रही थी. धोनी भी पूरे सीजन के दौरान फैंस से मिले इतने प्यार पर उनका अभिवादन फाइनल मुकाबले में करने से नहीं चूके. सुबह करीब 3 बजे वह अकेले स्टेडियम में मौजूद फैंस का शुक्रिया अदा करने के लिए निकल पड़े. अब धोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
MS Dhoni went alone & thanked all the fans in the stadium.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 30, 2023
He is winning hearts as always. pic.twitter.com/1nmmfHmM9E
रिटायरमेंट का फैसला लेने के लिए अभी काफी समय
धोनी ने फाइनल मुकाबले में जीत के बाद आईपीएल से उनके रिटायरमेंट को लेकर लग रहे कयास पर जवाब देते हुए कहा कि अभी इसपर फैसला लेने के लिए उनके पास काफी समय बचा है. मैं रिटायरमेंट ले लूं, लेकिन फैंस ने जिस तरह से मुझे पूरे सीजन अपना प्यार दिया उससे लगता है कि अभी एक और सीजन खेलना चाहिए.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023 Final: कॉनवे ने किया रणनीति का खुलासा, गुजरात के लिए घातक रहा यह प्लान