IPL Final MI vs CSK- 19वें ओवर में हुआ ड्रामा, अंपायर के वाइड गेंद न देने पर पोलार्ड ने हवा में उछाला बल्ला
चेन्नई के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 41 रनों की पारी खेलने वाले केरॉन पोलार्ड ने 19वें ओवर में कुछ ऐसा ड्रामा हुआ जिसे शायद कोई नहीं भूला पाएगा.
इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का फाइनल मुकाबला आज चेन्नई और मुंबई के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था. जहां मुंबई ने पहले इनिंग्स में चेन्नई को 150 रनों लक्ष्य दिया. पोलार्ड ने यहां 41 रनों की पारी खेली लेकिन मैच के 19वें ओवर में कुछ ऐसा ड्रामा हुआ जिसे शायद कोई नहीं भूला पाएगा.
क्या है पूरा मामला
दरअसल मैच अपने पूरे रंग में था. 19वें ओवर में गेंदबाजी ड्वेन ब्रावो कर रहे थे तो वहीं उनके खिलाफ वेस्टइंडीज के ही खिलाड़ी और मुंबई के घातक बल्लेबाज पोलार्ड बल्लेबाजी कर रहे थे. अचानक ब्रावो की तरफ से एक से एक गेंद फेंकी गई जो पूरी तरह से वाइड थी लेकिन अंपायर नीतिन मेनन ने उसे वाइड करार नहीं दिया. पूरा स्टेडियम और मुंबई के खिलाड़ी झटके में थे तो वहीं पोलार्ड भी गुस्से में नजर आ रहे थे. और इसी दौरान उन्होंने अपने बल्ले को हवा में उछाल दिया.
इसकी अगली ही गेंद पोलार्ड पिच पर से हट गए और ब्रावो की गेंद नहीं खेली. तभी खेल को रोक दिया गया और अंपायर पोलार्ड को समझाने लगे. पूरा मामला खत्म होने के बाद गेंद को वाइड नहीं दिया गया और मुंबई ने पोलार्ड की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर चेन्नई को 150 रनों का लक्ष्य दिया.
बता दें कि दोनों टीमों के बीच कुल 29 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 12 बार चेन्नई सुपर किंग्स ने और 17 बार मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की है. मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के बीच तीन मैच हुए हैं और तीनों ही मैच मुंबई इंडियंस ने जीते हैं. वहीं दोनों टीमें अभी तक तीन- तीन बार खिताब पर कब्जा कर चुकी हैं. यानी की इस सीजन जो भी टीम चैंपियन बनती है वो चौथी बार यानी की सबसे ज्यादा बार खिताब पर कब्जा करेगी.