नई दिल्ली/हैदराबाद: राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 10 की खिताबी जंग में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट को पहले गेंदबाज़ी के लिए बुलाया है. अपने अंतिम चरण में पहुंचे आईपीएल 10 का फाइनल मुकाबला हैदराबाद के उप्पल के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. 



टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले मैच की टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है. मुंबई की तरह ही पुणे की टीम ने इस करो या मरो मुकाबले में कोई भी बदलाव नहीं किया हैं. दोनों टीमें अपने पिछले मुकाबले की टीमों के साथ मैदान पर उतर रहे हैं.



राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट की टीम क्वालीफायर 1 में मुंबई इंडियंस को हराकर सीधे फाइनल में पहुंची है. जबकि अंकतालिका में टॉप 2 में रहने वाली मुंबई को पहले क्वालीफायर में पुणे के हाथों ही हार मिली थी, जिसके बाद मुंबई ने एलिमिनेटर में कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है. 



राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल में 5 बार टक्कर हुई है जिसमें पुणे ने 4 बार बाज़ी मारी है. जिसमें से 3 बार तो पुणे ने इसी सीज़न मुंबई को मात दी है. 



दोनों टीमें:



मुंबई इंडियंस: पार्थिव पार्थिव, लेंडल सिमंस, रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कर्ण शर्मा, मिचेल जॉनसन, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह. 



राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट: अजिंक्ये रहाणे, राहुल त्रिपाठी, स्टीव स्मिथ, मनोत तिवारी, एमएस धोनी, डेन क्रिस्चयन, वाशिंगटन सुंदर, ल्यूक फर्ग्यूसन, एडम ज़म्पा, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट.