IPL: एंड्रयू मैक्डोनाल्ड बने राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच
आईपीएल सीजन-1 के विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू बैरी मैक्डोनाल्ड को अगले तीन साल के लिए मुख्य कोच नियुक्त किया है.
![IPL: एंड्रयू मैक्डोनाल्ड बने राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच ipl former australian cricketer andrew mcdonald named rajasthan royals head coach IPL: एंड्रयू मैक्डोनाल्ड बने राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/10/Untitled-design-2019-10-21T160928.161.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले सीजन का खिताब अपने नाम करने वाली राजस्थान रॉयल्स ने ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू बैरी मैक्डोनाल्ड को अगले तीन साल के लिए अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया है.
फ्रेंचाइजी ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.
ऑस्ट्रेलिया के लिए चार टेस्ट मैच खेलने वाले एंड्रयू ने सीनियर कोच के तौर पर अपने पहले कार्यकाल में विक्टोरिया को ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड का खिताब दिलाया था.
🚨 ANNOUNCEMENT 🚨
Say hello to our new Head Coach 👉🏾 Andrew McDonald 💗 Here’s a lot more about him!👇🏾 #HallaBol #RoyalsFamily — Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 21, 2019
इसके अलावा वह इंग्लैंड की काउंटी टीम लीसेस्टशर और ऑस्ट्रेलियाई क्लब मेलबर्न रेनेगेड्स के कोच भी रह चुके हैं.
एंड्रयू का आईपीएल से पुराना नाता है. वह 2009 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए खेल चुके हैं. दिल्ली के बाद वह 2012-13 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में भी गए थे लेकिन बेंगलोर के साथ उनका करार गेंदबाजी कोच का था.
एंड्रयू ने एक बयान में कहा, "रॉयल परिवार का हिस्सा बनकर मैं काफी खुश हूं. मेरे लिए इस जिम्मेदारी को लेना सम्मान की बात है. राजस्थान रॉयल्स मेरे लिए नई और रोमांचक चुनौती है. मैं इस टीम में मौजूद विश्व स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं."
एंड्रयू का चयन टीम के हेड ऑफ क्रिकेट जुबीन बरूचा सहित फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करने वाले अन्य लोगों ने मिलकर किया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)