Lalit Modi Allegation On ECB For The Hundred: आईपीएल की खोज करने वाले और टूर्नामेंट के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी (Lalit Modi) ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड पर हैरान करने वाला बयान देते हुए कहा कि बोर्ड लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने इंग्लैंड बोर्ड के 'दं हंड्रेड' टूर्नामेंट में निवेश करने वाले निवेशकों को चेतावनी दी, खासकर भारतीय निवेशकों को ललित मोदी ने चेताया है. 


बता दें कि इंग्लैंड बोर्ड दं हंड्रेड टूर्नामेंट को प्राइवेट करने का विचार कर रहा है, सभी 8 टीमों के लगभग 100 फीसद शेयर बेचकर. टूर्नामेंट में बर्मिंघम फीनिक्स, लंदन स्पिरिट, मैनचेस्टर ओरिजिनल्स, नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स, ओवल इनविंसिबल्स, सदर्न ब्रेव, ट्रेंट रॉकेट्स और वेल्श फायर की टीम शामिल है. 


आईपीएल फ्रेंचाइजी के तमाम मालिक कथित तौर पर दं हंड्रेड के शेयर लेने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. शेयर लेने में दिलचस्पी दिखाने वाली आईपीएल फ्रेंचाइजी में कथित तौर पर मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स शामिल है. 


ललित मोदी ने इस मामले पर क्रिजबज से बात करते हुए कहा, "वह टूर्नामेंट में हाइप बनाने की कोशिश कर रहे हैं जो मूल रूप से उतना उचिता नहीं है जिस तरह उसे प्रजेंट किया जा रहा है." 


बता दें कि टूर्नामेंट के अब तक चार सीजन खेले जा चुके हैं. इसी बीच इंग्लैंड बोर्ड ने मीडिया राइट्स के सौदे में तेजी से बढ़ोत्तरी होने का अनुमान लगाया है. बोर्ड अगले साल से 2028 तक 1.8 मिलियन पाउंड (करीब 20 करोड़ भारतीय रुपये) कमाने की उम्मीद कर रहा है. 


इससे पहले भी ललित मोदी ने द हंड्रेड को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने टूर्नामेंट को लेकर बात की थी. उन्होंने अपने ट्वीट में बताया था कि इंग्लैंड बोर्ड का अनुमान सच्चाई के अलग है. 






 


ये भी पढ़ें...


IND vs BAN 2nd Test: होटल लौट गईं भारत-बांग्लादेश की टीमें, बारिश की वजह से दूसरे दिन नहीं शुरू हो सका खेल