लखनऊ वालों को मिलेगा IPL 2023 में खेलने का मौका! सुपर जायंट्स पूरा करेगी अपना वादा, 18 को ट्रायल
Lucknow Super Giants trial: आईपीएल फ्रेंचाइज़ी लखनऊ सुपर जायंट्स लखनऊ के युवा गेंदबाज़ों के लिए ट्रायल का आयोजन कराने जा रही है. आइए जानते हैं यह कब, कहां और कैसे होंगे.
Lucknow Super Giants trial: आईपीएल फ्रेंचाइज़ी लखनऊ सुपर जायंट्य (Lucknow Super Giants) लखनऊ के युवाओं को बड़ा ही सुनहरा अवसर देने जा रही है. लखनऊ सुपर जांट्स और आरपीएसजी ग्रुप के मालिक संजीव गोयनका अपने वादे के मुताबिक, लखनऊ के युवा क्रिकेटर्स को अपनी टीम के साथ जोड़ने जा रहे हैं. सुपर जायंट्स अगले साल होने वाले आईपीएल सीज़न के लिए गेंदबाज़ों की तलाश कर रही है. इसके लिए फ्रेंचाइज़ी द्वारा 18 दिसंबर को अटल बिहारी बाजपेयी इकाना अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है.
लखनऊ तलाश रही है एक्स-फैक्टर, गेंदबाज़ों को मौका
पिछले साल आईपीएल में डेब्यू करने वाली लखनऊ सुपर जांयट्स का परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा था. खासकर उनकी बल्लेबाज़ी में अच्छी लय दिखाई दी थी, लेकिन टीम गेंदबाज़ी मे कुछ कमज़ोर रही थी. लखनऊ अपनी इसी कमी को दूर करने के लिए तेज़ गेंदबाज़ों की तलाश कर रही है. लखनऊ अगले सीज़न के लिए एक्स-फैक्टर की तलाश में हैं. 18 दिसंबर को होने वाला यह ट्रॉयल सिर्फ गेंदबाज़ों के लिए होगा. इसमें फ्रेंचाइज़ी की नज़र खासकर तेज़ गेंदबाज़ों पर रहेगी.
ट्रायल के लिए क्या-क्या है ज़रूरी
यहां ट्रायल देने के लिए आपको कुछ ज़रूरी चीज़ें चाहिए होंगी. इसमें सबसे पहले आपकी उम्र 19 से 26 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा आपको लखनऊ का निवासी होना ज़रूरी है. यहां आपको लखनऊ का निवास प्रमाण पत्र देना होगा. लखनऊ के अलावा बाकी कहीं के भी खिलाड़ी इस ट्रायल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. यह सिर्फ लखनऊ वालों के लिए है. ट्रायल के लिए आपको लखनऊ सुपर जायंट्स की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा. इस ट्रायल के दौरान कोच एण्डी फ्लावर के साथ तमाम सहायक कोच मौजूद होंगे.
बता दें कि इकाना स्टेडियम के प्रवक्ता गौरव सिंह ने बताया ट्रायल में चुने जाने वाले गेंदबाज़ों के लिए यहां कैम्प भी लगाया जा सकता है. यह सुपर जायंट्स का हो ग्राउंड बन सकता है. टीम आईपीएल से भी यहां प्रैक्टिस कर सकती है.
ये भी पढ़ें...