IPL 2023 Auction: इस सीज़न ये 5 खिलाड़ी बिक सकते हैं सबसे महंगे, कोई भी रकम देने के लिए तैयार रहेंगी टीमें
IPL 2022 की नीलामी से पहले ट्रेडिंग विंडो में टीमें खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती हैं और रिलीज कर सकती हैं. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि 16 दिसंबर को मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जा सकता है.
IPL Mini Auction 2023 Special: आईपीएल 2023 से पहले मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले साल 2022 में मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था. दरअसल, मिनी ऑक्शन से पहले ट्रेडिंग विंडो में आईपीएल टीमें खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती है और रिलीज कर सकती है. हालांकि, इसके लिए दोनों टीमों के मालिकों का सहमत होना जरूरी है. वहीं, अब सारी निगाहें आईपीएल 2023 से पहले मिनी ऑक्शन पर हैं. ऐसा माना जा रहा है कि 16 दिसंबर को मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जा सकता है. आज हम नजर डालेंगें ऐसे खिलाड़ियों पर जो मिनी ऑक्शन में महंगे बिक सकते हैं.
कैमरून ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया)
भारत-ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने खासा प्रभावित किया. भारत के खिलाफ सीरीज में कैमरून ग्रीन ने बल्लेबाजी में अपना दम दिखाया, जबकि गेंदबाजी में भी खासा प्रभावित किया. बहरहाल, इस खिलाड़ी की ऑलराउंडर काबिलियत की बदौलत आईपीएल मिनी ऑक्शन में बड़ी राशि मिल सकती है. तकरीबन, सभी टीमें इस युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ना चाहेगी.
बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)
बेन स्टोक्स इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान हैं. दरअसल, बेन स्टोक्स आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में नहीं थे, लेकिन अब वह आईपीएल 2023 के लिए उपलब्ध हैं. ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल मिनी ऑक्शन में बेन स्टोक्स होंगे. अगर बेन स्टोक्स आीपीएल मिनी ऑक्शन में होंगे तो इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को भारी-भरकम राशि मिल सकती है. गौरतलब है कि बेन स्टोक्स आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपर जॉइंट्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं.
सैम कर्रन (इंग्लैंड)
सैम कर्रन मौजूदा वक्त के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर क्रिकेटरों में एक माने जाते हैं. खासकर, लिमिटेड ओवर क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने खासा प्रभावित किया है. आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में सैम कर्रन नहीं थे, लेकिन आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन का हिस्सा हो सकते हैं. आईपीएल मिनी ऑक्शन में तकरीबन सारी टीमें इस ऑलराउंडर पर भारी-भरकम राशि खर्च कर अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी.
मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पॉवरप्ले ओवर और डेथ ओवर के घातक गेंदबाज माने जाते हैं. यह गेंदबाद पावरप्ले ओवर में अपनी स्विंग तो डेथ ओवर में शानदार यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं. दरअसल, मिचेल स्टार्क इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर औप कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं. आईपीएल मिनी ऑक्शन मे इस खिलाड़ी पर टीमें भारी-भरकम राशि खर्च कर अपने साथ जोड़ सकती है.
हैरी ब्रूक (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में काफी प्रभावित किया. वहीं, इस खिलाड़ी के T20 करियर पर नजर डालें तो अब तक 8 मैचों में 253 रन बना चुके हैं. इस दौरान हैरी ब्रूक का एवरेज 42.17 जबकि स्ट्राइक रेट 156.17 का रहा है. साथ ही अपने T20 करियर हैरी ब्रूक अब तक 10 छक्के और 25 चौके लगा चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है कि हैरी ब्रूक को आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 में अच्छी खासी कीमत मिल सकती है.
ये भी पढ़ें-
Harshal Patel और भुवनेश्वर कुमार के बचाव में उतरे रोहित शर्मा, कहा- इन पर यकीन बनाए रखना जरूरी