(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोलकाता नाइट राइडर्स का दावा, दूसरे देशों की लीग को समझ आ रही है हमारी अहमियत
कोरोना वायरस के कहर की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है. इसी बीच केकेआर दूसरे देशों की लीग में भी अपने लिए रास्ते देख रही है.
कोरोना वायरस की वजह से इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस साल शुरू होने वाली द हंड्रेड लीग को एक साल के लिए टालने का फैसला किया है. मौजूदा क्रिकेट सीजन के प्रभावित होने की वजह से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को काफी नुकसान का भी सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच खबर सामने आई है कि ईसीबी अगर निजी निवेशकों के लिए द हंड्रेड लीग के दरवाजे खोलता है तो आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स लीग में पैसे लगा सकती है.
कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वैंकी मैसूर ने दावा किया है कि पूरे विश्व की सभी लीग उनके ब्रांड की अहमियत को समझ रही हैं. मैसूर ने कहा, "मुझे लगता है कि सभी लीग हमारे जैसे निवेशकों की अहमियत समझ रही हैं जो अपने साथ ब्रांड पेशेवर प्रबंधन, मार्केटिंग आइडिया और काफी बड़ा फैन बेस लेकर आती हैं."
पिछले सप्ताह इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 'द हंड्रेड' के पहले सीजन को स्थगित करने का फैसला किया था. यह लीग इस साल से शुरू होनी थी लेकिन कोविड-19 के कारण इसे अब एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है और अब यह लीग अगले साल आयोजित की जाएगी.
ईसीबी के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन ने कहा है, "जब पहली बार 100 गेंदों के टूर्नामेंट का विचार आया था तब निजी निवेशकों के विचार को रद्द कर दिया गया था, लेकिन कोविड-19 के कारण उपजे वित्तीय संकट ने ईसीबी को अपने रुख में बदलाव के लिए मजबूर कर दिया है."
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली नाइट राइडर्स ने 2015 में कैरिबियन प्रीमियर लीग टीम त्रिनिदाद एंड टोबैगो रेड स्टील में निवेश किया था जो अब त्रिनिबागो नाइट राइडर्स हो गई है. फ्रेंचाइजी ने 2017 और 2018 में लगातार दो बार लीग का खिताब जीता था. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स ने दक्षिण अफ्रीका की ग्लोबल ट्वेंटी-ट्वेंटी लीग की केपटाउन फ्रेंचाइजी में भी पैसा लगाया हुआ है.
वॉर्नर की इस IPL-XI' में कोहली-रोहित शामिल, सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को जगह