एक्सप्लोरर
Advertisement
कोलकाता नाइट राइडर्स का बड़ा फैसला, कैलिस और कैटिच को टीम से अलग किया
कैटिच कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा ट्रिवागो नाइट राइडर्स के भी कोच थे. लेकिन अब कैटिच को वहां से भी हटा दिया गया है.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के बाद दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ा फैसला लिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स अगले सीजन से नए कोचिंग स्टाफ के साथ नजर आएगी. नाइट राइडर्स के मैनेजमेंट ने मौजूदा कोच जैक्स कैलिस और सहायक कोच साइमन कैटिच से अलग होने का फैसला किया है.
कैलिस अक्टूबर 2015 में कोलकाता टीम के मुख्य कोच बने थे. उन्हें ट्रेवर बेलिस के स्थान पर नया कोच चुना गया था. बेलिस इस समय इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच हैं. कैलिस के कोच बनने के बाद से कोलकाता ने लगातार तीन बार प्लेऑफ में जगह बनाई थी, लेकिन इस साल वह प्लेऑफ में जगह पाने में विफल रही. कालिस और कैटिच की कोचिंग में कोलकाता ने 61 में से 32 मैच जीते हैं.
टीम के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि कैलिस कोलकाता टीम के सदस्य बने रहेंगे. टीम प्रबंधन ने अभी तक इनके विकल्प की घोषणा नहीं की है. वहीं कैलिस ने कहा, ''नाइटराइडर्स के साथ 9 साल का साथ शानदार रहा. 2011 से मुझे यहां बहुत कुछ नया करने को मिला. मैं सभी मौकों के लिए टीम मैनेजमेंट का शुक्रिया अदा करता हूं.''
कैटिच का कार्यकाल कॅरीबीयन प्रीमियर लीग की टीम ट्रिवागो नाइट राइडर्स से भी खत्म कर दिया गया है. कैटिच ने टीम को 2017 और 2018 का खिताब जीतवाने में मदद की.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स
Advertisement
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion