Key Changes Ahead Of Mega Auction 2025: आईपीएल 2025 सीजन में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. इससे पहले आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. ऐसा माना जा रहा है कि नवंबर-दिसंबर में मेगा ऑक्शन हो सकता है. वहीं, बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने मेगा ऑक्शन से पहले कई बड़े बदलाव किए हैं. इस बदलाव के बाद आईपीएल पूरी तरह बदल जाएगा. बहरहाल, हम नजर डालेंगे बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के 3 बड़े बदलाव पर.


रिटेन प्लेयर्स संख्या


इस बार आईपीएल टीमें अधिकतम 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी. इसके अलावा राइट टू मैच कार्ड (RTM) के जरिए अपने किसी 1 खिलाड़ी को टीमें साथ जोड़ पाएंगी. इस तरह आईपीएल टीमों के पास अपने 6 पुराने खिलाड़ियों को फिर से शामिल करने का मौका होगा. इससे पहले तक यह संख्या 3 होती थी, लेकिन इस बार 5 खिलाड़ी रिटेन कर पाएंगे. यह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा संख्या है, अब तक किसी ऑक्शन से पहले 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प नहीं था.


ऑक्शन में टीमों का पर्स


आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 से पहले बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने बड़ा फैसला लिया. अब तक आईपीएल टीमों का पर्स का 95 करोड़ रुपये होता था, लेकिन अब इस पर्स को बढ़ा दिया गया है. अब आईपीएल टीमों के पास 120 करोड़ रुपये का पर्स होगा. हालांकि, आईपीएल टीमें मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को जितनी राशि में रिटेन करेगी, उतने पैसे पर्स से कम हो जाएंगे. उदाहरण के तौर पर अगर कोई टीम अपने 5 खिलाड़ियों को 50 करोड़ रुपये में रिटेन करती है तो वह टीम ऑक्शन में 70 करोड़ रुपए के साथ जाएगी.


बीसीसीआई ने विदेशी खिलाड़ियों पर कसा शिकंजा


बीसीसीआई के नए नियम के बाद अब हर बार मेगा ऑक्शन से पहले विदेशी खिलाड़ियों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसा करने में अगर विदेशी खिलाड़ी नाकाम रहते हैं तो ऑक्शन के लिए अयोग्य करार दिया जाएगा. इसके अलावा अगर ऑक्शन में कोई टीम किसी खिलाड़ी को खरीदती है और सीजन की शुरूआत से पहले वह खिलाड़ी खुद को अनुपलब्ध बताता है तो उस संबंधित खिलाड़ी को टूर्नामेंट में भाग लेने नहीं दिया जाएगा. साथ ही उस खिलाड़ी को 2 सीजन तक ऑक्शन में हिस्सा लेने नहीं दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


IPL 2025: मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बिके सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, टूट जाएंगे सभी रिकॉर्ड