Andrew Balbirnie On IPL: आईपीएल (IPL) में आयरलैंड (Ireland) के खिलाड़ियों के खेलने पर कप्तान एंड्रू बैलबर्नी (Andrew Balbirnie) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आयरलैंड (Ireland) के काफी खिलाड़ी आईपीएल (IPL) में खेलना चाहते हैं. उन्होंने आईपीएल (IPL) को दुनिया की सबसे बेहतरीन टी20 लीग करार दिया. एंड्रू बैलबर्नी (Andrew Balbirnie) ने कहा कि आईपीएल (IPL) जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलने से खिलाड़ियों की स्किल्स (Skills) बेहतर होती है.


आयरलैंड के कप्तान एंड्रू बैलबर्नी (Andrew Balbirnie) ने कहा कि टी20 फॉर्मेट के लिए हमारे पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन हम जानते हैं कि आईपीएल (IPL) में कितना कम्पीटिशन है. मेरे अलावा टीम के अन्य खिलाड़ी भी आईपीएल (IPL) खेलना चाहते हैं. यह दुनिया की सबसे बेस्ट टी20 लीग है. उन्होंने कहा कि आयरलैंड (Ireland) के पास कई खिलाड़ी हैं जो अलग-अलग लीग में खेलते हैं लेकिन आईपीएल (IPL) में नहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि जब ऐसे खिलाड़ी आयरलैंड टीम (Ireland Team) में आते हैं तो काफी कुछ सीखने के अलावा अनुभव भी मिलता है.


'भारत के खिलाफ सीरीज हमारे लिए बड़ा मौका'


गौरतलब है कि भारतीय टीम आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ 2 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ इस सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारतीय टीम के कप्तान होंगे. वहीं, सीरीज का पहला मैच 26 जून को डबलिन (Dublin) में खेला जाएगा, जबकि 28 जून को दूसरा मैच खेला जाएगा. आयरलैंड (Ireland) के कप्तान एंड्रू बैलबर्नी (Andrew Balbirnie) ने कहा कि भारत के साथ सीरीज हमारी टीम के लिए बेहतरीन मौका है. इस सीरीज में हम अपना 100 फीसदी देने की कोशिश करेंगे.


ये भी पढ़ें-


Ravi Shastri ने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की, कहा- जब तक विकेट पर खड़ा रहेगा, रन अपने आप बनते रहेंगे


Ben Stokes टेस्ट क्रिकेट में 100 छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने, देखें टॉप-5 खिलाड़ियों की लिस्ट