नई दिल्ली: आईपीएल सीज़न 9 के विजेता के एलान के साथ टूर्नामेंट का समापन हो गया है और इस बार आईपीएल को एक नया विजेता सनराइज़र्स हैदराबाद के रूप में मिला है जिसमें कप्तान डेविड वॉर्नर ने एक अहम रोल भी अदा किया. इस सीज़न आईपीएल में अपना जलवा बिखेरने वाले डेविड वॉर्नर इकलौते विदेशी कप्तान थे जिन्होनें अन्य 7 भारतीय कप्तानों को पटखनी देते हुए अपनी टीम को चैंपियन बना दिया. 



आईपीएल के इतिहास में ये तीसरा मौका है जब किसी विदेशी कप्तान ने अपनी टीम को आईपीएल जिताया हो इतना ही नहीं अन्य तीनों बार वो विदेशी कप्तान ऑस्ट्रेलिया से ही रहे. साल 2008 में शेन वॉ़र्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने खिताब जीता, जबकि उसके बाद साल 2009 में एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में डैकन चार्जर्स चैंपियन बने और अब एक बार फिर यानी साल 2016 में एक और ऑस्ट्रेलिया ने अपना परचम लहराते हुए 7 हिन्दुस्तानी कप्तानों को पटखनी दे दी है.



आइये एक नज़र डालें इस सीज़न के 7 हिन्दुस्तानी और 1 विदेशी कप्तान डेविड वॉर्नर के प्रदर्शन पर:



विराट कोहली: पूरा टूर्नामेंट में अपनी दमदार बल्लेबाज़ी और कप्तानी की मदद से आधे टूर्नामेंट तक हारी हुई लग रही थी लेकिन आखिर में कप्तान कोहली ने अकेले दम पर टीम की नैय्या पार लगाते हुए टीम को फाइनल तक पहुंचाया. हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल में कुल 3 में से 2 बार हैदराबाद ने जीत दर्ज की. 





सुरेश रैना: पहली बार आईपीएल खेलने आई गुजरात लायन्स की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया. रैना की कप्तानी में टीम ने पॉइंट्स टेबल में 9 जीत के साथ टॉप किया लेकिन पहले क्वालीफायर में आरसीबी के हाथों और फिर क्वालीफायर 2 में डेविड वॉर्नर के हाथों हारकर गुजरात लायन्स का सफर तीसरे स्थान पर खत्म हो गया.



गौतम गंभीर: 2 बार की चैंपियन केकेआर की टीम इस सीज़न चौथे पायदान पर रही. एलीमिनेटर में डेविड वॉर्नर की हैदराबाद के हाथों हार झेलने के बाद केकेआर का सफर खत्म हुआ. ग्रुप स्टेज में केकेआर ने वॉर्नर की हैदराबाद को दोनों बार हराया लेकिन आखिर में करो या मरो मुकाबले में हैदराबाद ने केकेआर को हराकर टूर्नामेंट से ही बाहर कर दिया. 



रोहित शर्मा: डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियन्स इस सीज़न रोहित शर्मा की कप्तानी में प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई और ग्रुप स्टेज में वॉर्नर के सामने रोहित की एक नहीं चली और दोनों ग्रुप मुकाबलों में हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की.



ज़हीर खान: ज़हीर खान की कप्तानी वाली दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने भी ग्रुप स्टेज में 7 जीत के साथ अंत किया लेकिन वो भी प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई. हालांकि डेविड वॉर्नर की हैदराबाद को ग्रुप स्टेज में दिल्ली ने धूल चटाई. 





एमएस धोनी: चेन्नई सुपर किंग्स पर पाबंदी के बाद इस सीज़न राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट्स की कप्तानी करने उतरे एमएस धोनी की पूरे टूर्नामेंट में फ्लॉप रही और उनकी टीम इस सीज़न 5 जीत के साथ नीचे दूसरे नंबर पर रही. हालांकि हैदराबाद के खिलाफ पुणे ने 1 मैच जीता और 1 गंवाया.  



मुरली विजय: हालांकि टूर्नामेंट की शुरूआत में किंग्स की कप्तानी डेविड मिलर के हाथ में सौंपी गई लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के बाद इसे मुरली विजय को सौंप दिया गया. किंग्स ने टूर्नामेंट में 4 मैच जीते और हैदराबाद के हाथों उसे दोनों मुकाबले गंवाने पड़े.