Jasprit Bumrah, IPL: मौजूदा वक्त में दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों से एक जसप्रीत बुमराह इंडियन प्रीमियर लीग में अपने दमदार प्रदर्शन के बाद ही इंटरनेशनल क्रिकेट में आए थे, लेकिन लोगों को यह नहीं पता कि बुमराह अपने शुरुआती करियर में इतने असरदार नहीं रहे थे. आईपीएल के पहले तीन सीजन में बुमराह सिर्फ 11 विकेट ले सके थे. आईपीएल 2013 में बुमराह ने 3, फिर 2014 में 5 और 2015 में सिर्फ 3 विकेट लिए थे. यहां हम आपको जसप्रीत बुमराह के आईपीएल में हर साल के प्रदर्शन के बारे में बताने जा रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में अब तक सभी मैच मुंबई इंडियंस के लिए ही खेले हैं. मतलब अभी तक वह सिर्फ एक फ्रेंचाइजी के लिए ही खेले हैं. बुमराह के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 133 मैचों में कुल 165 विकेट झटके हैं. हालांकि, शुरुआती तीन सीजन में वह ज्यादा विकेट नहीं ले सके थे.
जसप्रीत बुमराह ने 19 साल की उम्र में आईपीएल में अपना डेब्यू किया था. 2013 में आरसीबी के खिलाफ अपने पहले आईपीएल मैच में ही बुमराह ने विराट कोहली का विकेट लिया था. हालांकि, आईपीएल 2023 में वह सिर्फ दो मैच ही खेले थे. इसके बाद आईपीएल 2014 में बुमराह को 11 मैच खेलने का मौका मिला, लेकिन वह सिर्फ पांच विकेट ही सके थे. आईपीएल 2025 में बुमराह ने चार मैच खेले और तीन विकेट ही लिए. इसके बाद हर सीजन बुमराह ने धमाकेदार प्रदर्शन किया.
पहले तीन सीजन सिर्फ 11 विकेट लेने के बाद भी जब मुंबई इंडियंस ने उनपर भरोसा कायम रखा तो वह अगले सीजन यानी आईपीएल 2026 में टीम की उम्मीदों पर खरा उतरे. 2016 में बुमराह ने 15 विकेट झटके तो आईपीएल 2017 में 20 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. हालांकि, हैरानी की बात यह है कि बुमराह आईपीएल में अब तक पर्पल कैप नहीं जीत सके हैं.
आईपीएल 2024- 20 विकेट
आईपीएल 2023- नहीं खेले (इंजरी की वजह से)
आईपीएल 2022- 15 विकेट
आईपीएल 2021- 21 विकेट
आईपीएल 2020- 27 विकेट
आईपीएल 2019- 19 विकेट
आईपीएल 2018- 17 विकेट
आईपीएल 2017- 20 विकेट
आईपीएल 2016- 15 विकेट
आईपीएल 2015- 3 विकेट
आईपीएल 2014- 5 विकेट
आईपीएल 2013- 3 विकेट