नई दिल्ली: करूण नायर(64 रन) के आईपीएल 10 के पहले अर्धशतक की मदद से दिल्ली ने पुणे के सामने रखा 169 रनों का सम्मानजनक स्कोर. दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला मैदान पर प्लेऑफ पहुंचने का ज़रूरी मुकाबला खेल रही पुणे की टीम दिल्ली के बल्लेबाज़ों पर अंकुश लगाने में कामयाब रही. दिल्ली के लिए करूण नायर ने अर्धशतक तो लगाया लेकिन अंतिम ओवरों में टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज़ फिनिशर की भूमिका नहीं निभा सका. अब मैच का पूरा दारोमदार पुणे के बल्लेबाज़ों पर है. 



दिल्ली के कप्तान ज़हीर खान ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. करूण नायर के साथ संजू सैमसन पारी की शुरूआत करने पहुंचे लेकिन पहले ही ओवर में एक खराब रन लेने की कोशिश में शून्य के स्कोर पर रन-आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. संजू सैमसन के विकेट के बाद बल्लेबाज़ी करने आए पिछले मैच के हीरो श्रेयस अय्यर का बल्ला आज नहीं चला और वो महज़ 3 रन बनाकर उनादकट का पहला शिकार बन बैठे. 



9 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवाने के बाद करूण नायर और रिषभ पंत ने दिल्ली की पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाज़ों के बीच तीसरे विकेट के लिए 74 रनों की अहम साझेदारी हुई. लेकिन 22 गेंदों पर 36 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद रिषभ पंत एडम ज़म्पा की गेंद पर आउट हो गए. 



पंत के विकेट के बाद भी करूण नायर ने एक छोर संभाले रखा. इसके बाद करूण ने मार्लोन सैमुएल्स के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाया और फिर सैमुएल्स, डेन क्रिस्चयन की गेंद पर 27 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए. 



सैमुएल्स के बाद पहले कोरी एंडरसन(3 रन) और फिर कमिंस(11 रन) भी जल्दी वापस लौट गए. करूण नायर ने अपना अर्धशतक तो पूरा किया लेकिन अंतिम ओवरों में वो टीम को बड़ा स्कोर देने में नाकामयाब नज़र आए. नायर ने 45 गेंदों पर 9 चौको के साथ 64 रनों की पारी खेली. अंतिम ओवरों में पुणे ने दमदार वापसी करते हुए दिल्ली को महज़ 168 रनों पर रोक दिया. 



पुणे के लिए जयदेव उनादकट ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवरों में 29 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए. वहीं स्टोक्स ने एक लाजवाब कैच के साथ 4 ओवरों में 31 रन खर्च 2 विकेट चटकाए. वाशिंगटन सुंदर, ज़म्पा और क्रिस्चयन के खाते में भी 1-1 विकेट आया.