इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दो बार खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम को अपनी टीम का मुख्य कोच बनाए जाने की घोषणा की है. मैक्कलम आईपीएल के पहले सीजन में कोलकाता से खेले थे. उन्होंने आईपीएल के पहले ही मैच में कोलकाता की ओर से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 158 रनों की पारी खेली थी.


मैक्कलम इसके अलावा कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की टीम त्रिनिबागो नाइट राइडर्स से भी जुड़े हुए थे. वह इससे 2016 और 2018 के दौरान टीम का हिस्सा भी थे.


मैक्कलम ने मुख्य कोच चुने जाने के बाद कहा, "इस जिम्मेदारी को निभाना मेरे लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है. नाइट राइडर्स और सीपीएल फ्रेंचाइजी क्रिकेट में एक महान टीमों में शामिल है. केकेआर और टीकेआर के रूप में हमारे पास एक बहुत अच्छी टीम है और हम दोनों को सफल बनाना चाहते हैं."


कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वैंकी मैसूर ने कहा, "ब्रैंडन लंबे समय से नाइट राइडर्स परिवार का सदस्य रह चुके हैं. उनके नेतृत्व की क्षमता, गुणवत्ता, ईमानदारी और सकारात्मक सोच, टीम के मुख्य कोच बनने के उपर्युक्त है."


 


आपको बता दें कि मैक्कलम न्यूजीलैंड के सबसे सफल क्रिकेटर्स में एक माने जाते हैं. मैक्कलम न्यूजीलैंड के लिए 101 टेस्ट, 260 वनडे और 71 टी-20 मैच खेल चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में मैक्कलम ने न्यूजीलैंड के लिए 6453 रन बनाए हैं.


टेस्ट के अलावा मैक्कलम ने वनडे में 6083 बनाए जबकि टी-20 में उनके नाम 2140 रन दर्ज है.