बेंगलुरू: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने बाकी बचे हर मैच में जीत जरूरी है. टीम ने अपने पिछले दो मैचों में मजबूत टीमों को हराकर अंतिम चार की दौड़ में अपने आप को बनाए रखा है और बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत हासिल कर वह अपने अंतिम चार में पहुंचने के उम्मिद को कायम रखना चाहेगी. पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर काबिज बेंगलोर ने सही समय पर अपने प्रदर्शन में सुधार किया और पहले गुजरात लायंस को 144 रनों से हराया. उसके बाद कोलकाता को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी. 



वहीं, पहले से ही अपने बुरे प्रदर्शन से जूझ रही पंजाब को मंगलवार को बड़ा झटका लगा. टीम के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सेवल चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं. 



बुधवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में बेंगलोर की टीम प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पूरे दम के साथ मैदान पर उतरेगी. टीम एक बार फिर अपने मजबूत बल्लेबाजी क्रम पर निर्भर करेगी. टीम के पास एबी डिविलियर्स, विराट कोहली, क्रिस गेल जैसे नाम हैं. पिछेल दो मैचों में सभी ने इन तीनों की ताकत को बखूबी देखा है. 



खासकर कोहली और डिविलियर्स की जोड़ी हर गेंदबाजी आक्रमण के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है. इस जोड़ी ने आईपीएल इतिहास में एक सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं जिसमें पांच शतकिय साझेदारियां भी शामिल है. 



वहीं, कोहली एक आईपीएल सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. कोहली को डिविलियर्स का हमेशा साथ मिला है और दोनों ने मिलकर आईपीएल के इतिहास में कई रिकॉर्ड बनाए हैं.



आरसीबी की कमजोरी उसकी गेंदबाजी है. युजवेन्द्र चहाल और वाटसन के अलावा कोई और गेंदबाज टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है. टीम को क्रिस जोर्डन से काफी उम्मीद होगी. 



वहीं, पंजाब की कोशिश सत्र का अच्छा अंत करने की होगी. टीम अच्छा प्रदर्शन कर के आरसीबी का खेल बिगाड़ सकती है.