नई दिल्ली/मुंबई: रनों की बरसात के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें सीज़न के 51वें मैच में गुरुवार को मुंबई इंडियंस को सात रनों से हराते हुए अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है. अंतिम ओवरों के रोमांच में पंजाब की टीम मुंबई पर भारी साबित हुई.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब ने रिद्धिमान साहा (93) की अगुवाई में बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 230 रन बनाते हुए मुंबई को जीत के लिए विशाल चुनौती दी थी, लेकिन मुंबई अपने घर में इस विशाल लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और पूरे ओवर खेलने के बाद छह विकेट खोकर 223 रन ही बना सकी.
लेकिन इस मुकाबले में एक वक्त मुंबई की टीम मुकाबला जीतती हुई नज़र आ रही थी लेकिन पंजाब की टीम के अंतिम दो ओवरों में मैच पूरी तरह से मुंबई से छीन अपने पक्ष में कर लिया.
अंतिम 12 गेंदों का रोमांच:
मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी. लेकिन संदीप शर्मा और मोहित शर्मा की जोड़ी ने मुंबई को इतना विशाल स्कोर बनाने के बावजूद आखिरी ओवरों में उन्हें जरूरी रन नहीं बनाने दिए.
18 ओवर की समाप्ती पर मैच पूरी तरह से मुंबई की तरफ झुका हुआ था. अंतिम 12 गेंदों पर मुंबई को जीत के लिए 23 रनों की दरकार थी. कप्तान मैक्सवेल ने संदीप शर्मा को ओवर सौंपा और संदीप ने अपने ओवर की 6 गेंदों में से 2 गेंदे डॉट फेंकी और पारी के 19वें ओवर में कुल 7 रन दिए. इस ओवर में संदीप ने इतनी लाजवाब गेंदबाज़ी की कि इस ओवर में एक भी बाउंड्री नहीं आई.
जिसके बाद अंतिम ओवर में मुंबई को जीत के लिए 16 रनों की ज़रूरत थी और क्रीज़ पर मौजूद थे मुंबई के स्टार कीरोन पोलार्ड. कप्तान मैक्सवेल ने इस बार मोहित शर्मा पर अंतिम के लिए भरोसा जताया. मोहित शर्मा के ओवर की पहली गेंद पर 1 रन आया. दूसरी गेंद पर पोलार्ड ने लंबा छक्का लगाकर मुंबई की उम्मीदों को फिर ज़िंदा कर दिया. मुंबई की टीम को अब जीत के लिए 4 गेंदों पर 9 रनों की दरकार थी. लेकिन अगली तीन गेंदे डॉट फेंककर मोहित शर्मा ने इस मुकाबले को पंजाब की झोली में डाल दिया.